Abbas Ansari News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) सदर से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लखनऊ (Lucknow) की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका नामंजूर कर दी है. बता दें अक्टूबर 2019 में लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. 


महानगर कोतवाली में अवैध तरीके से शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर करने के केस में अब्बास अंसारी फरार चल रहे हैं . एमपी-एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक अब्बास को पकड़कर पेश करने का आदेश दिया है. मऊ के विधायक ने एमपी-एमएलए कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. अब्बास की जमानत अर्जी पर एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश कुमार शुक्ला ने जोरदार विरोध किया. जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब मुख्तार के बेटे को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा.


अब्बास को पकड़कर कोर्ट में पेश करने का आदेश
लखनऊ की महानगर पुलिस को 27 जुलाई तक अब्बास को पकड़कर कोर्ट में पेश करने का आदेश था. अब एमपी एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक का समय दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस को 10 अगस्त तक अब्बास को पकड़कर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करना होगा.


अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस की आठ और टीमें लगाई गई हैं. लखनऊ कमिश्नरेट के साथ ही मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी समेत कई जनपदों की पुलिस उनको पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. एसटीएफ की दो टीमें भी अब्बास अंसारी की तलाश कर रही है. यूपी के कई शहरों में पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.


अब्बास का पता लगाने के लिए रिश्तेदारों और करीबियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अब्बास अंसारी के सभी मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अब्बास के साथ ही उसके करीबियों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिए हैं. इसके अलावा अब्बास के खिलाफ चुनाव के दौरान अधिकारियों को धमकी देने का भी मामला है. माना जा रहा है कि इस मामले में भी उनकी मुश्किलें बढ़नी तय है.


Brijesh Singh Released: वाराणसी सेंट्रल जेल से माफिया बृजेश सिंह रिहा, कल मिली थी जमानत


Banda News: बांदा जेल में सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट पर नहीं आना चाहते अधिकारी, क्या माफिया मुख्तार अंसारी की निगरानी से डरते हैं?