UP Block Pramukh Chunav: जीतने वाले उम्मीदवारों को सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- बिना भेदभाव के किया काम
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है.
Yogi Adityanath Reaction on UP Block Pramukh Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है. सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी+ के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है, जबकि समाजवादी पार्टी+ के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं. बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी को पीएम मोदी की प्रेरणा से, जो मंत्र पीएम ने सात वर्ष पहले सबका साथ सबका विकास के रूप में दिया था. उसी के अनूरूप योजनाएं बनाई गईं, बिना भेदभाव के योजनाओं को सब तक पहुंचाने का काम हुआ. समाज के हर तबके को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न किया गया है
सीएम योगी ने कहा कि सभी के सामूहिक टीम वर्क का परिणाम है कि कोरोना से जूझते हुए बीजेपी ने इन चुनावों में जीत हासिल की है. चुनाव संपन्न कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना काल में जो भी कर्मचारी महामारी की चपेट में आए और उनकी दुखद मौत हुई उसके लिए सरकार बेहतर कर रही है. सरकार हर तरह से मदद के लिए तत्पर है. इतना बड़ा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न किया गया है.
प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सीएम योगी की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते जीत मिली है. आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है. योगी सरकार में किसी गुंडे को माफी नहीं है. राज्य में बंपर जीत बीजेपी को मिली है. सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत और वंदन करता हूं.
जमकर हुआ बवाल
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें लगातार सामने आई हैं. सियासी दलों के समर्थकों ने इस चुनाव में जमकर हंगामा और बवाल किया है. अयोध्या, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर में मारपीट की घटनाएं हुई हैं. इन झड़पों में कुछ लोग घायल हुए हैं. जबकि, कई गाड़ियों को नुकसान भी पुहंचा है. हालात को काबू में करने के लिए कई जगरों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.
कार्रवाई की कही थी बात
इस बीच शनिवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा था कि, 'ब्लॉक प्रमुख पदों पर निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. एक-एक विकास खंड की स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए. विजयी और पराजित प्रत्याशियों को पुलिस निगरानी में उनके आवास तक पहुंचाने की व्यवस्था हो. पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए.'
ये भी पढ़ें: