UP News: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अहम अपील की है. लखनऊ में जेपीएनआईसी विवाद के बीच रामगोपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार, आंदोलन के गढ़ बिहार से हैं.उन्हें अपमान नहीं सहना चाहिए. जेपी वैसे तो पूरे देश के हैं पर मूलतः बिहार के हैं इसलिए नीतीश कुमार को ये अपमान नहीं सहना चाहिए.


इससे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार से राजग से समर्थन वापस लेने को कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ‘समाजवादियों’ को जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने से रोक रही है.


अखिलेश और रामगोपाल के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार से जवाब मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना चाहिए. 


यूपी में गठबंधन पर मायावती ने बदल लिया मन! बसपा चीफ ने किया अहम फैसला


बीजेपी ने किया योगी सरकार का बचाव
जेपीएनआईसी में सपाइयों को न जाने देने के योगी सरकार के फैसले पर बीजेपी ने योगी सरकार का बचाव किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सपा के लोग हुड़दंग करते हैं, इसलिए रोका गया होगा. उन्होंने कहा कि जयंती के कार्यक्रम में किसी को जाने से नहीं रोका गया है. पूर्व सांसद ने कहा कि अपने महापुरुषों को याद करना हमारे लिए गर्व का विषय है लेकिन इस पर गुंडई करना गलत है.


बीजेपी नेता ने कहा कि इससे पहले भी इन लोगों ने किस तरह का हंगामा करने की कोशिश की . कानून व्यवस्था राज्य की जिम्मेदारी है. साथ ही साथ आपकी लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह है. मैं यह नहीं जानता की वहां (लखनऊ) में क्या हुआ लेकिन जेपी की जयंती या किसी अन्य अवसर पर जाने से रोक नहीं है.