UP News: लखनऊ (Lucknow) में लुलु मॉल (LULU Mall) के उद्घाटन के बाद से ही विवाद लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. लेकिन विवादों के बढ़ते ही अब प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को लुलु मॉल विवाद पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया. प्रशासन के इस एक्शन की जानकारी लखनऊ लाउथ के एडीसीपी (ADCP South) राजेश श्रीवास्तव (Rajesh Srivastava) ने दी. 


लखनऊ लाउथ के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ इस सोमवार को प्रशासन की बैठक के दौरान इस मामले में सख्त दिशा निर्देश दिए थे. 


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव का दावा- 'अगर अखिलेश यादव ने मेरा और नेताजी का सुझाव माना होता, तो आज सीएम होते'


सीएम योगी सख्त
सीएम योगी ने कहा था, "शहर के एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना लिया गया है. मॉल के नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी चल रही है. लखनऊ प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे. " इस संबंध में उन्होंने सख्त निर्देश भी दिए थे. 


बता दें कि सीएम के साथ इस बैठक में मंडल, रेंज, जोन और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले 10 जुलाई को लखनऊ में खुले लुलु मॉल विवादों में आ गया था. यहां पर मॉल के अंदर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा नमाज अदा किए जाने के बाद वायरल वीडियो से शुरू हुआ था. 


ये भी पढ़ें-


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश