UP News: गोंडा के रानी बाजार में शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा का पंडाल ISRO को समर्पित किया गया है. यह पूरा पंडाल चंद्रयान-3 मिशन में जाने वाले रॉकेट की तर्ज पर बनाया गया है. 105 फीट ऊंचा यह पंडाल कोलकत्ता से आए कारीगरों द्वारा बनाया गया है. एक छात्रा द्वारा विक्रम लैंडर बनाकर पंडाल के अंदर स्थापित किया गया है, जिसे माता रानी की मूर्ति के बगल रखा गया है. विक्रम लैंडर बनाने के पीछे यह कारण माना जा रहा है कि माता के आशीर्वाद के बिना यह सब कार्य संभव नहीं था, ऐसे में आगे भी मां का आशीर्वाद मिलता रहे और ऐसे मिशन आगे भी चलते रहे. इसीलिए यह पंडाल बनाया गया है.
जिले के रानी बाजार में चंद्रयान-3 की तर्ज पर 105 फिट का माता रानी का पंडाल बनाया गया है. जिसके अंदर मां वैष्णो शांति मुद्रा में भगवान शिव की अर्चना करती हुई नजर आ रही है. खास बात यह है कि मां की प्रतिमा के बगल ही 13 वर्षीय छात्रा द्वारा बनाया गया विक्रम लैंडर का एक नमूना भी रखा गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ. दरअसल इस बार शारदीय नवरात्रि में पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग तरीके से पंडाल बनाए गए हैं. लखनऊ में प्रेम मंदिर की तर्ज पर पंडाल बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया तो वहीं गोंडा जिले में भी चंद्रयान-3 की तर्ज पर माता रानी का पंडाल बनाया गया है.
चंद्रयान-3 की तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल
जिसे देखने हजारों की संख्या में भक्त आ रहे हैं और पंडाल को देखने के बाद गुफा के माध्यम से अंदर जाकर माता वैष्णो के दर्शन कर रहे हैं. चंद्रयान-3 की तर्ज पर इस पंडाल को 13 वर्षीय छात्रा की सोच पर उसके माता-पिता द्वारा कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा बनवाया गया है. छात्रा की मंशा है कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करें. चंद्रयान मिशन की थीम पर बने इस पंडाल का मुख्य उद्देश्य लोगों तक देश के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत के बारे में जागरुक करना है.
पंडाल में गुफा के अंदर माता वैष्णों के दर्शन कर रहे भक्त
वहीं चंद्रयान-3 की तरह इस पंडाल को बनवाने वाली अल्का गुप्ता ने बताया कि चंद्रयान-3 के रूप में हमारे देश को बहुत बड़ी सफलता मिली है. उसी के तर्ज पर यह पंडाल बनाया गया है. पंडाल के अंदर आप जैसे ही प्रवेश करेंगे और गुफा के माध्यम से माता वैष्णों के दर्शन करेंगे और माता रानी और भगवान शंकर की आराधना करते हुए नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः
Atiq Ahmed: अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी शाइस्ता, बहन, जैनब समेत 6 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क