UP News: उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच अब महोबा की चरखारी सीट से बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले दिनों चरखारी में हुई व्यापारी की हत्या मामले में बीजेपी विधायक ने पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया और कहा कि हत्या का वीडियो होने के बावजूद भी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. 


चटखारी में बीते दिनों व्यापारी की हत्या मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. जहां विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं अब बीजेपी विधायक भी पुलिस के रवैये के विरोध में उतर आए हैं. चार दिन पहले ही उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ में डीजीपी से मुलाक़ात की थी. इस दौरान उनके साथ फर्रुखाबाद के एक अन्य पीड़ित छविनाथ सिंह राजपूत भी थे जिनके दो बेटों की 19 जून को हत्या कर दी गई थी. 


बीजेपी विधायक ने लगाए पुलिस पर आरोप
दरअसल चरखारी में 9 सितंबर को इलेक्ट्रिक उत्पादों की ठीक करने की दुकान चलाने वाले अनिल चौरसिया की रेप मामले में पैरोल पर छूटे सजायाफ्ता धीरेंद्र सिंह और बॉबी राजा ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई थी. जिसमें दोनों आरोपी पहले अनिल चौरसिया से बात करते दिखते हैं और फिर सीने से तमंचा सटाकर गोली मार देते हैं. 


इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बृजभूषण सिंह का कहना है कि पुलिस किसके इशारे पर आरोपियों के खिलाफ  नरम रुख अपना रही है. इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक और दूसरे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 


सीएम योगी को गुमराह कर रहे अधिकारी
बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कहने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. बस थोड़ी सी धाराएं बढ़ा दी गई हैं. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री राज्य की क़ानून व्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है लेकिन, अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं. हर 15 दिन में इसकी समीक्षा होती है लेकिन कुछ नहीं हो पाता. 


बृजभूषण सिंह ने कहा कि हालत ये हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और पुलिस हत्या के इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी वो चुप नहीं बैठेंगे.  


UP Politics: 'अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा नाटक', यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने राहुल गांधी को भी घेरा