Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में चल रहे टिकटों के आवंटन को लेकर हुए महामंथन में टिकटों के बंटवारे पर फाइनल राय बन चुकी है. इसके अलावा संभावना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी अपनी हरिद्वार सीट से इस बार भी चुनाव मैदान में रहेंगे. जानकारी मिल रही है कि बीजेपी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करीब 62 से 65 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है.
बीजेपी आज जारी कर सकती है लिस्ट
इतना ही नहीं करीब आधा दर्जन सीटों पर वरिष्ठ नेताओं की ओर से अभी मंथन जारी है लेकिन अधिकांश करीब 62 से 65 सीटों पर फैसला हो चुका है जिसके चलते आज बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तराखंड की सीटों पर टिकटों के आवंटन की घोषणा कर दी जाएगी.
आधा दर्जन सीटों पर मंथन जारी
टिकटों के आवंटन में हो रहे लेट पर प्रत्याशी भी टकटकी लगाए बैठे हुए हैं. बाद माना जा रहा है कि कल दिल्ली में करीब 60 से ज्यादा सीटों के बारे में गहनता से विचार विमर्श हुआ जिसके बाद आज बीजेपी करीब 65 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी. जानकारी ये भी मिल रही है कि बाकी अन्य आधा दर्जन सीटों पर भी बीजेपी का मंथन जारी है. विचार विमर्श करने के बाद इन सीटों पर भी नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: