Gorakhpur Today News: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीबीए, बीफार्मा और लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त से शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए 17 अगस्त तक मौका है. इसके बाद 19 अगस्त से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एनटीए ने सीयूईटी (यूजी) का परिणाम घोषित करने के बाद सूची विश्वविद्यालय को भेज दी है.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि एमएमएमयूटी में बीबीए, बीफार्मा और बीटेक लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए सीयूईटी के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया को संपन्न किया जाता है. सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. जिन छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी यूजी में आवेदन के समय संस्था के रूप में एमएमएमयूटी का चयन किया था, उनकी सूची एनटीए की ओर से भेज दी गई है.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति क्या बोले?
कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि सूची मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के लिए तैयार है. सीयूईटी यूजी में जिन अभ्यर्थियों ने एमएमएमयूटी का चयन संस्था के रूप में किया था, वे 6 से 17 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं. उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा.
दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 अगस्त तक
पहले चरण का सीट अलॉटमेंट 19 अगस्त को होना है. दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 अगस्त से होगी. उसके बाद सीटें खाली रहने पर 31 अगस्त से काउंसलिंग का तीसरा चरण शुरू होगा.
बीटेक चौथे चरण के लिए काउंसलिंग 6 अगस्त से शुरू
बीटेक चौथे चरण के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो गई है. प्रवेश प्रक्रिया 6 से 13 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद भी सीट रिक्त रहने पर स्पॉट काउंसलिंग के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीबीए में 120, बीफार्मा में 60, बीटेक लेटरल में 84 और बीफार्मा लेटरल में 6 सीटों पर प्रवेश होना है.
ये भी पढ़ें: BHU में पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्रों का क्या होगा? कोर्स पूरा हो गया तो कहां रहेंगे? आया बड़ा अपडेट