Madarsa Survey: यूपी में मिले 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 557
यूपी में मदरसों के सर्वे (Madarsa Survey) का काम पूरा होने के बाद अब आंकड़े भी सामने आ गए हैं. आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद (Moradabad) में मिले हैं.
![Madarsa Survey: यूपी में मिले 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 557 Madarsa Survey in UP 8496 unrecognized madrassas found in 75 District and maximum found in Moradabad and Hathras Madarsa Survey: यूपी में मिले 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 557](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/1dca23dbc964a58cbe33a4c048cc58031668588557641369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madarsa Survey in UP: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे अब पूरा हो चुका है. मदरसों के सर्वे (Madarsa Survey) का आंकड़ा भी सामने आ गए हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में सर्व खत्म होने के बाद हर जिले से शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई है. हर जिले से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 75 जिलों में कुल 8,496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं.
हर जिले से मिले आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा मुरादाबाद में 557 और सबसे कम हाथरस में एक मदरसा गैर मान्यता प्राप्त मिला है. संचालन के लिए होने वाले खर्च के इंतजाम की बात पूछने पर नब्बे फीसदी ने चंदे की बात बताई है. वहीं यूपी के कुल 8,496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में करीब 6.65 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं.
Mainpuri By Election: हलचल पर ब्रेक! कार्यकर्ताओं को शिवपाल यादव का आदेश- 'बहू डिंपल के लिए करो वोट'
मायावती ने किया ट्वीट
मायावती ने मदरसों के सर्वे पर ट्वीट में लिखा, "अपने केवल संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की खातिर ’पसमान्दा मुस्लिम समाज’ का राग बीजेपी व आरएसएस का अब नया शिगुफा, जबकि मुस्लिम समाज पहले मुसलमान हैं और उनके प्रति इनकी सोच, नीयत, नीति एवं उनका ट्रैक रिकार्ड क्या व कैसा है यह किसी से भी छिपा नहीं."
बसपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "बीजेपी की मुस्लिम समाज के प्रति निगेटिव सोच का परिणाम है कि इनकी सरकार में भी वे लगभग उतने ही गरीब, पिछड़े, त्रस्त एवं जान-माल-मजहब के मामलों में असुरक्षित हैं जितने वे कांग्रेसी राज में थे. मुस्लिम समाज का, दलितों की तरह पसमान्दा व उपेक्षित बने रहना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण."
उन्होंने कहा, "जबकि बीएसपी की यूपी में चार बार रही सरकार में सर्वसमाज के हित-कल्याण व सुरक्षा-सम्मान के साथ-साथ हमेशा उपेक्षित रहे दलित, पिछड़ा एवं अक्लियत समाज के लोगों के जान-माल-मजहब आदि की सुरक्षा तथा न्याय की गारण्टी यहाँ पहली बार कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सुनिश्चित की गई."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)