Madhumita Shukla Murder Case: कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है. निधि शुक्ला का कहना है कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई है, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को सरकार से सुरक्षा की मांग के साथ मुकदमा लड़ने के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी है. 


मधुमिता शुक्ला की साल 2003 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित उनके घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के वक्त उनके गर्भवती होने की बात भी सामने आई थी. मधुमिता हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि को पिछले महीने जेल से रिहा कर दिया गया था.


अमरमणि की रिहाई पर जताया दुख


मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी को रिहा करने के फैसले से बेहद व्यथित हैं. निधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने यह मुकदमा लड़ने के अलावा अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया है. इस मामले में मेरी आधी जिंदगी निकल गई है, लेकिन अगर इसमें मेरी पूरी जिंदगी भी लग जाए तो भी मैं लड़ूंगी. हर पल हम डर के साये में जी रहे हैं, हमारा पूरा भविष्य बर्बाद हो गया है.’’


फोन पर धमकी देने का आरोप


निधि शुक्ला ने कहा, ‘‘25 अगस्त को, हमें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल आए थे. वर्ष 2003 से हमारे जीवन का हर पल डर के साथ गुजर रहा है. यह लड़ाई लंबे समय तक चलेगी. इसलिए, मुझे आपके समर्थन की ज़रूरत है. मैं 20 साल की कड़ी मेहनत व्यर्थ होने नहीं दे सकती. हमने अमरमणि को तिहाड़ जेल में बंद करने का अनुरोध किया है.’’


उत्तर प्रदेश जेल विभाग ने राज्य की 2018 की नीति का हवाला देते हुए अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की समय से पहले रिहाई का आदेश जारी किया था, क्योंकि उन्होंने 16 साल की सजा पूरी कर ली है. 


Azam Khan: आजम खान और उनके करीबियों पर तीन दिन तक छापेमारी, 800 करोड़ की टैक्स चोरी का शक