MP Election Result 2023: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नई रणनीति अपनाई थी. समाजवादी पार्टी ने इस जातीय समीकरण को पीडीए (PDA) नाम दिया था. फिलहाल लोकसभा चुनाव से पहले देश में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने इसी फॉर्मूले पर जोर देते हुए मैदान में उतरे थे. फिलहाल आज हो रही मतगणना में अखिलेश यादव का यह फॉर्मूला पूरी तरह से फेल होते नजर आ रहा है.
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा की सीटों पर हुए मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन में तकरार देखने को मिली, जिसके चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में खुद को और अपनी पार्टी के जातीय समीकरण पीडीए को साबित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. वहीं अभी तक हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार किसी भी सीट पर बढ़त बनाने में नाकामयाब दिखाई दे रहे हैं.
फेल हुआ सपा का पीडीए फॉर्मुला
दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर मिली जीत के बाद समाजवादी पार्टी अपने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूले को राष्ट्र व्यापी राजनीति में सफल बनाने की मुहिम पर काम कर रही थी. वहीं इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जातीय जनगणना के साथ ही पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक फ्रंट के मुद्दे पर पीडीए फॉर्मूले को सफल बनाने की कोशिश करते देखा जा रहा था. फिलहाल अभी तक हुई मतगणना और सामने आ रहे रुझान से उनका यह फॉर्मूला असफल होते दिख रहा है.
एक भी सीट पर नहीं मिली बढ़त
अभी तक के रुझान के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी 161 सीटों 143 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी ओर कांग्रेस 67 सीटों पर बढ़त बना पाई है. वहीं बसपा भी एक सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्मुले को राष्ट्र स्तर की राजनीति में मुद्दा बनाने का सपना टूटता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः
MP में सपा साफ, BSP की बम-बम, राजस्थान में भी हालत ठीक, लोकसभा से पहले मायावती को मिली संजीवनी