(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohan Yadav: सुल्तानपुर के दामाद का एमपी में होगा 'राजतिलक', संभालेंगे मुख्यमंत्री की कुर्सी, सामने आई जश्न की तस्वीरें
Madhya Pradesh CM: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायकों ने मोहन यादव के नाम पर मोहर लगाई है. अब मोहन यादव राज्य के अगले सीएम होंगे. वहीं उनका उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से कनेक्शन जुड़ा हुआ है.
Madhya Pradesh Chief Minister News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों की बैठक में मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे. एमपी में अब 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. रोचक बात ये है कि मोहन यादव का यूपी से भी कनेक्शन है, उनकी ससुराल यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में है. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी हैं.
मोहन यादव का नाम सीएम के लिए तय होने जाने के बाद सुल्तानपुर में जश्न का माहौल है. ससुराल वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और बधाई दी थी. नगर कोतवाली के डिहवा मोहल्ले के रहने वाले ब्रह्मादीना यादव की बेटी सीमा यादव का विवाह मोहन यादव से हुआ था. वर्तमान में मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं. इस सीट से मोहन यादव लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं.
UP Politics: क्या अब एमपी चुनाव का बदला लेने पर विचार करेगी सपा? शिवपाल यादव ने दिया जवाब
ससुराल में जश्न का माहौल
शिवराज सिंह सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव के आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर में जश्न का माहौल हो गया. उनके ससुराल वालों ने न सिर्फ एक दूसरे को मिठाई खिलाई बल्कि मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर एक दूसरे को बधाइयां दी. इस दौरान मोहन यादव के ससुराल वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. खुद उन्होंने ने मोहन यादव से बात कर उन्हे बधाई दी. मोहन यादव के ससुर ने उनके सीएम बनने पर मीडिया से बात की.
मोहन यादव की राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई थी और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी है. मोहन यादव लंबे अरसे से राज्य की सियासत में सक्रिय है. उनके राजनीतिक सफर पर गौर किया जाए तो वह 1982 में उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय के सह सचिव चुने गए थे और 1984 में छात्रसंघ के अध्यक्ष बने थे.