मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  (Narottam Mishra)ने लखनऊ में रहने वाले शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana ) को सलाह दी है कि वो यूपी छोड़ने की मंशा छोड़ दें. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में अब योगीराज्य है, रामराज्य है, रामराज में सबको स्थान होता है. इसलिए उन्हें वहीं रहना चाहिए.   


मुनव्वर राणा ने पिछले साल कहा था कि यदि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है और योगी सीएम बनते हैं तो वे यूपी छोड़कर चले जाएंगे. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी काफी आलोचना की थी.


क्या कहा था शायर मुन्नवर राणा ने


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए. इसमें प्रदेश की 403सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 255 सीटें अपने नाम की हैं. योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. राणा के बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री से पूछा गया था कि अब राणा क्या करेंगे? उन्हें क्या करना चाहिए, इस सवाल पर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रामराज्य है. रामराज्य में सभी को स्थान होता है. मुनव्वर राणा से प्रार्थना हैं कि आप बेहतरीन शायर हैं. राष्ट्र की मुख्य धारा में आइए. आराम से रहिए. 


मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा ने भी चुनाव लड़ा था.कांग्रेस ने उन्हें उन्नाव जिले की पुरवा सीट से टिकट दिया था. उरूसा को 1876 वोट मिले. वहां पर 2608 वोट नोटा को मिला है. यह सीट बीजेपी ने पहली बार जीती है. शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर यूपी में योगी सरकार बनी तो पलायन कर लूंगा. उन्होंने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यूपी के मुस्लिमों में अगर जरा-सी भी अक्ल होगी तो वह ओवैसी को वोट नहीं डालेंगे.हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम आ जाने के बाद मुनव्वर राणा ने अपने बयान पर मीडिया से बात नहीं की. उनका फोन नंबर भी बंद है. 


शायर ने दिया ऑफर


वहीं भोपाल में रहने वाले मशहूर शायर मंजर भोपाली ने मुन्नवर राणा को भोपाल आकर रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि मुन्नवर राणा के लिए उनका फार्म हाउस खुला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने राणा को बयानबाजी कम करने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि शायर का काम मोहब्बतें बांटना है. उसे वही करना चाहिए.