Lucknow Madhyamik Shikshak Bharti Protest: राजकीय इंटर कॉलेज में नियुक्ति की मांग को लेकर एलटी ग्रेड 2018 की भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी नहीं होती है वो यहां से नहीं जाएंगे. अभ्यर्थियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2018 की इस भर्ती के लिए 15 में से 13 विषयों में ज्वाइनिंग दी जा चुकी है. सिर्फ दो विषयों सामाजिक विज्ञान और हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं मिली है.
ज्वाइनिंग नहीं मिली है
अभ्यर्थियों ने बताया इन दो विषयों के 2534 चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं. इसे लेकर एक जुलाई को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला से मुलाकात हुई थी. अभ्यर्थियों के अनुसार तब उनको ये आश्वासन दिया गया कि एक-दो दिन में विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों ने बताया कि सामाजिक विज्ञान और हिंदी के अभ्यर्थियों का रिजल्ट आए 9 महीने पूरे होने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं मिली है. अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं.
भटक रहे हैं अभ्यर्थी
मालूम हो कि, इस भर्ती में हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट पेपर लीक मामले में रोक लिया गया था. मामले की जांच कर रही एसटीएफ की ओर से सितंबर में अंतिम चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद आयोग ने दोनों विषयों के रिजल्ट जारी किए थे. रिजल्ट तो अक्टूबर में जारी हो गए लेकिन नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थी अब भी दर-दर भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई गोरखपुर की हार, कहा- मोदी मंत्रिमंडल में मिले जगह