Haldwani Violence: हल्द्वानी में 4 उपद्रवियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल, पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट, सीएम धामी ले रहे अपडेट
Uttarakhand News: हल्द्वानी में घटना के बाद पूरा उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट है. सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. हल्द्वानी में इंटरनेट बंद है.
Madrasa Demolition: हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में चार उपद्रवियों की मौत हो गई है. जबकि 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं. वहीं हल्द्वानी में इंटरनेट सेव बंद है. इस घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है.
देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून SSP ने भी शहर भर में मूवमेंट बढ़ा दिया है. संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस नजर रख रही है. उधमसिंहनगर एसपी ने ने भी जिले भर में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है और आम जनता से भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
सीएम धामी ले रहे अपडेट
हल्द्वानी की घटना के बाद देहात के इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. पूरे मामलें पर सीएम पुष्कर धामी भी अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. वनफुलपुरा में फैले तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देहरादून में भी अब प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. देहरादून की डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी अजय सिंह की संयुक्त टीम लगातार संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रही हैं.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी और प्रशासन के अलावा घटना में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस के मुताबिक, स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. डीआईजी ने कहा, 'हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम की अलग अलग फुटेज है, इस घटना के पीछे जो भी उपद्रवी तत्व हैं, उनको चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'