Haldwani School Closed News: हल्द्वानी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, हरेंद्र कुमार मिश्र ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. विकास खंड हल्द्वानी के सभी प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित (राज., सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) 9 फरवरी को बंद रहेंगे.
बता दें हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आगजनी की घटना के साथ ही जेसीबी को भी तोड़ दिया है. आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
वहीं इस हिंसक वारदात के बाद हल्द्वानी में तनाव बना हुआ है. पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है. इस हिंसक वारदात में पुलिस व मीडियाकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मदरसा व नमाज स्थल पूरी तरह अवैध है. अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया गया था और अब इसे ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा व थाना वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.
ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू, स्कूल रहेंगे बंद, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश