Haldwani Violence: हल्द्वानी में बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल में बिहार के रहने वाले प्रकाश मौत हुई है जिसके शव को गुरुवार से मोर्चरी में रखा गया था. प्रकाश के परिजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. प्रकाश यहां मजदूरी करने के लिए आया था. दंगे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. प्रकाश की मौत से उसके परिजनों में कोहरा मचा हुआ है.


प्रकाश के घर में उसके बुजुर्ग माता-पिता उसकी पांच बहने एक भाई है. घर की अर्थव्यवस्था प्रकाश ही चलता था, प्रकाश ने बीए तक की पढ़ाई की है नौकरी नही मिल पाई तो घर चलाने के लिए उत्तराखंड के हल्द्वानी मजदूरी करने आ गया मजदूरी कर जो भी कमाता था उसे बिहार भेजता था उसी से घर चलता था. प्रकाश की मौत से परिवार में मातम है. प्रकाश के शव को लेने हल्द्वानी उसके जीजा पहुंचे हैं. प्रकाश का शव फिलहाल हल्द्वानी पोस्टमार्टम हाउस में है. प्रकाश के पास से पुलिस को मंगल सूत्र, रुद्राक्ष,हाथ का कड़ा समेत 50  रुपए मिले है.


बनभूलपुरा दंगे में लगी थी गोली
एबीपी लाइव को हल्द्वानी के एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है उनके परिजन हल्द्वानी पहुंच गए हैं. बनभूलपुरा में हुए बवाल के दौरान प्रकाश वहां कैसे पहुंचा वहा पर वो क्या कर रहा था ये सब पुलिस के जांच का विषय है, हल्द्वानी में हुए बवाल में प्रकाश की मौत के बाद प्रकाश के परिजन बेहद परेशान हैं. बिहार से हल्द्वानी पहुंचे प्रकाश के जीजा का कहना है कि प्रकाश के घर की हालत बेहद खराब है. उसकी पांच बहने और एक भाई है के अलावा माता-पिता हैं. उनका सब कुछ प्रकाश ही था फिलहाल प्रकाहा के शव को अब हल्द्वानी से बिहार लेकर जाया जाएगा.


प्रशासन ने प्रकाश के पीएम के बाद बॉडी को परिजनों को सौंपने को कहा है प्रकाश की मौत गोली लगने से हुई है यह गोली प्रकाश को कैसे लगी और प्रकाश कैसे बनफूलपुरा के उसे इलाके में पहुंचा जहां बवाल चल रहा था यह सब जांच का विषय है लेकिन एक बात तो साफ है कि इस बवाल में कई परिवारों के घर की रोशनी बुझ गई है. अभी भी हल्द्वानी के बनफूलपुरा के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है हालात अभी भी ठीक नहीं है.


ये भी पढें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के बाद समान्य होने लगे हालात, प्रशासन ने कर्फ्यू में की ढिलाई, हेल्पलाइन नंबर जारी