Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का दर्द, कई परिवारों ने छोड़ा गांव, ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती, कहा- पुलिस कर रही परेशान
Haldwani Violence: बनभूलपुरा में 300 से अधिक घरों पर ताले लटके है ये सभी लोग पुलिस के डर से अपने घरों को छोड़कर चले गए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पूछताछ के नाम पर परेशान कर रही है.
![Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का दर्द, कई परिवारों ने छोड़ा गांव, ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती, कहा- पुलिस कर रही परेशान Madrasa Demolition Violence in Haldwani families left village because police action ann Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का दर्द, कई परिवारों ने छोड़ा गांव, ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती, कहा- पुलिस कर रही परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/93243e89dfb882dff46c7cefad5d4cfb1707721388112898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haldwani Violence: हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद अब बनभूलपुरा के लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे है. लोग पुलिस की कार्रवाई की डर से अपने घरों में ताला लगा कर जा रहे है, लगभग 300 घरों में ताले पड़े है. हल्द्वानी में ट्रेन नहीं मिल रही थी तो लोग घरों में ताला लगा कर 15 km पैदल चलकर लाल कुंआ पहुंचे वहां से ट्रेन लेकर अलग अलग जगह को निकाल रहे है. अब तक करीब 300 परिवार घर में ताला लगाकर यूपी चले गए हैं. क्षेत्र से लोगों का पलायन लगातार जारी है.
रविवार सुबह वाहन नहीं मिलने के कारण लोग पैदल ही लालकुआं पहुंच गए. यहां से वे ट्रेन से बरेली के लिए रवाना हुए. पुलिस ने अब तक पुलिस ने अब तक हल्द्वानी हिंसा के मामले में 30 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस की पकड़ से अभी भी मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक दूर है. बनभूलपुरा में इस वक्त सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें उनके घरों से गिरफ्तार कर रही है इसके लिए हल्का-फुल्का पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ रहा है.
120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए
डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कार्रवाई करते हुए इस इलाके में बने 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. साथ ही अन्य लाइसेंसो की भी जांच की जा रही है. लाइसेंस धारकों से जल्द से जल्द अपने हथियार पुलिस के पास जमा करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस की कार्रवाई में कई निर्दोष लोग भी पिस रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार लोग बेहद डरे हुए हैं और लगातार यहां से पलायन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोग दोषण है उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया या फिर जो दोषी हैं उन्हें पुलिस गिरफ्तार करेगी लेकिन इस सब में जो निर्दोष है उनको भी पुलिस परेशान कर रही है. इसलिए लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं.
आपको बता दे हल्द्वानी में 8 तारीख को हुई हिंसा में दर्जनों लोग घायल हुए थे, तो वहीं पांच लोगों की जान गई थी. यह संख्या अभी बढ़ भी सकती है क्योंकि दर्जन लोग अभी भी अस्पताल में एडमिट है जिनमें से कई लोग वेंटिलेटर पर हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जांच के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है जिस वजह से लोग गांव छोड़ने को मजबूर हैं.
ये भी पढें: Agra News: खाटू श्याम के दर्शन करने गई पत्नी, पति का शव फंदे से लटका मिला, सास और बेटे की भी मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)