Madrasa Demolition: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. पिछले तीन दिनों से इस इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है अब यहां पर कुछ ढील देने की बात प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इलाके में बीमार और घायलों के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
वही परीक्षा को लेकर भी प्रशासन ने अपना रुख साफ किया है रविवार को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी वही प्रभावित इलाके को छोड़कर हल्द्वानी और उसके आस पास इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डा श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए.
कई इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू
इसी क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है जिनका नाम और फोन नंबर डा एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डा अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है. साथ ही इस इलाके में प्रशासन के द्वारा दुध और अन्य सामानों की सप्लाई भी की जा रही है ताकि आम जन को खाने और बच्चों को दूध की कमी न हो.
वही हल्द्वानी के बाकी इलाको से कर्फ्यू हटा लिया गया है अब केवल बनफूल पुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है इसके आसपास 1500 से ज्यादा फोर्स के जवान तैनात किए गए है तो वही केंद्रीय सुरक्षा बल की चार कंपनियां भी राज्य सरकार ने मांगी है जो आज शाम तक हल्द्वानी पहुंच जाएंगी पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि कुछ नाम जद आरोपी फरार है पुलिस ने अब तक तीन एफआईआर इस पूरी घटना में दर्ज की है जिसमे 1 दर्जन नाम जद लोग है जब की 5 हजार से अधिक अज्ञात है,
आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही
पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के लिए अब प्रयास शुरू कर चुकी है फोटो वीडियो के माध्यम से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही इन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी आपको बता दें गिरफ्तार लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी. साथ ही सरकारी संपत्ति की भरपाई भी इन लोगो से कराई जाएगी. इसको लेकर सीएम धामी पहले ही अपनी मंशा साफ कर चुके है.
हल्द्वानी में व्यापारियों ने अपने संस्थान खोने शुरू कर दिए है लिए बनभूलपुरा के आस पास अभी भी सभी दुकानें संस्थान बंद है, इस इलाके में अभी भी कर्फ्यू जारी है. बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 ऑनलाइन नंबर आठ में पुलिस की अधिक नजर है. पुलिस अब लगातार उपद्रवियों की तलाश कर रही है. बनभूलपुरा स्थित जलाए गए थाने में पुलिस ने दोबारा से काम का शुरू कर दिया है थाने को रिस्टोर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Amethi News: अमेठी में ठगी की नायाब तरकीब, आरोपी ने खुद को बताया बुजुर्ग का बेटा और फिर ऐसे ठगे हजारों रुपए