माफिया अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की जमीन कुर्क
जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि 15 दिन में संपत्ति कुर्क करने का आदेश एसडीएम सदर को दिया था. वर्तमान में अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जेल में बंद है.

UP News: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना के हरुनगला में स्थित माफिया तस्कर अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम और उसके सहयोगी लल्ला गद्दी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन की 5.29 करोड़ के कीमत की करीब 3 बीघा जमीन को एसएसपी की रिपोर्ट पर डीएम बरेली ने कुर्की का आदेश दिया था. इनकी जमीन को मंगलवार को प्रशासन ने कुर्क कर लिया.
अब इसका स्वामित्व अगले आदेश तक प्रशासन का रहेगा. जानकारी के मुताबिक बरेली डीएम रविन्द्र कुमार ने एसडीएम सदर को 15 दिन में जमीन की कुर्की के आदेश दिए थे. इसके बाद तहसील प्रशासन ने बदायूं जेल में बंद सद्दाम से संपर्क करके नोटिस तामील कराया था. साथ ही जेल से बाहर लल्ला गद्दी को सूचना दी थी.
क्या दिया था आदेश
जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि 15 दिन में संपत्ति कुर्क करने का आदेश एसडीएम सदर को दिया था. वर्तमान में अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जेल में बंद है और लल्ला अभी बाहर आया है. डीएम के आदेशानुसार सद्दाम और लल्ला गद्दी की हरूनगला स्थित भूमि गाटा संख्या 530 और 531 रकबा 1.580 हेक्टेयर में से 1/10 भाग तीन बीघा भूमि को समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14) 1 के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया जाता है.
इससे पहले बीते दिनों अतीक अहमद और उसके परिवार के ड्राइवर रहे आफाक अहमद ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी की थी. बताया जाता है कि ड्राइवर आफाक का बेटा अरबाज प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल था. लेकिन आफाक अहमद लंबे वक्त से फरार चल रहा था.
आफाक ने कुसुवां रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी. आफाक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव का रहने वाला था. खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन पुलिस ने जांच जारी है.
(बरेली से भीम सोनकर की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

