Atiq Ahmad News: उमेश पाल शूटआउट के बाद भी माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है. माफिया अतीक अहमद के गुर्गे आसाद कालिया ने जिला कोर्ट के वकील वकार अहमद को धमकी दी है और अतीक के गुर्गे ने इंटरनेट कॉल पर वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगी है. आसाद कालिया उर्फ लंगड़ा 25 हजार का इनामी है और प्रॉपर्टी डीलर जीशान द्वारा 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में दर्ज मुकदमे में भी आसाद कालिया आरोपी है. माफिया अतीक अहमद के जमीनों के कारोबार को संभालता है आसाद कालिया उर्फ लंगड़ा.
गन सटाकर कराई असद कालिया से बात
वकील वकार अहमद बुधवार को करेली के बीरमपुर में शाम 4:30 बजे पहुंचे थे, वकील के साले ने यहां पर 100 वर्ग गज जमीन खरीदी थी. इस जमीन को वकील का साला बेचना चाहता था, जमीन देखने गए वकील वकार अहमद को इरशाद उर्फ पुल्लू व चार अन्य ने घेर लिया. वहीं वकील वकार अहमद का आरोप है कि गन सटाकर प्रॉपर्टी डीलर 25 के इनामी आसाद कालिया से बात कराई, वकील वकार अहमद के मुताबिक असद कालिया ने 10 लाख की रंगदारी मांगी. वकील के मुताबिक 10 लाख रुपये ना देने पर उमेश पाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी.
जो जमीन खरीदता है उसे रंगदारी देनी पड़ती है
वकील के मुताबिक उन्हें धमकाया गया कि जिला कोर्ट में वकालत करो जमीन के लफड़े में मत पड़ो. आसाद कालिया ने कहा कि यहां पर जो जमीन खरीदता है उसे रंगदारी देनी पड़ती है. वकील वकार अहमद के मुताबिक 8 लाख की जमीन है और उस पर 10 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. आसाद कालिया की धमकी से वकील वकार अहमद बेहद डरा हुआ है और वकील वकार अहमद ने करेली थाने में आसाद कालिया,इरशाद उर्फ पुल्लू व अन्य के खिलाफ तहरीर दी है. उनके मुताबिक अतीक अहमद के गुर्गो से मिली धमकी के बाद वह बेहद डरे हुए हैं. इतना ही नहीं वकील वकार अहमद के मुताबिक पुलिस ने दबिश भी दी है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है.