Prayagraj News: तकरीबन सत्रह महीने पहले मौत के घाट उतारे जा चुके प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.माफिया के रिश्तेदार जीशान अहमद और अल्फैज अहमद पर बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है. श्रीकांत प्रधान नाम के शख्स की शिकायत पर जीशान अहमद औरअल्फैज  अहमद व बीस अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


इन सभी के खिलाफ शहर के पूरामुफ्ती पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 115(2), 352, 308, 304(1) और 191 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.केस दर्ज कराने वाले पीड़ित श्रीकांत प्रधान के मुताबिक वह कटहुला गौसपुर में अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था.वह ईट, सीमेंट, सरिया व समरसेबुल का बोर कराने के लिए एक लाख रुपए के साथ अपने प्लाट पर मौजूद था. आरोप है कि दस सितंबर की शाम पांच बजे जीशान अहमद व अल्फैज अहमद अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे.


रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी
जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने तमंचा सटाकर गालियां दी.दोनों ने जबरन एक लाख रुपए और कोर्ट से संबंधित कुछ कागजात छीन लिए.दोनों ने धमकी दी कि बीस लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर मकान का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. रंगदारी न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई. जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने यह भी कहा कि वह अतीक अहमद के रिश्तेदार हैं.पीड़ित श्रीकांत प्रधान का कहना है कि उसके साथ की गई मारपीट और धमकी से वह बेहद खौफजदा है. घटना का वीडियो बनाने पर दबंगों ने मोबाइल छीन कर फोटो और डाटा डिलीट कर दिया.


जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई 
एफआईआर में कहा गया है कि जीशान अहमद और अल्फैज अहमद का पिता नसीम अहमद उर्फ नस्सन अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 का फाउंडर मेंबर था. घटना में जीशान अहमद और अल्फैज अहमद के साथ बीस अज्ञात साथियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर दर्ज कराकर पीड़ित श्रीकांत प्रधान ने अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Unnao Road Accident: ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू रोडवेज बस खंती में पलटी, हादसे में दो लोग घायल, चालक फरार