Atiq Ahmed News: प्रयागराज में मौत के घाट उतारे जा चुके माफिया अतीक के एक करीबी रिश्तेदार का विवादित और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. 14 सेकंड का यह रील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह रील वीडियो माफिया अतीक के साथ ही मौत के घाट उतारे गए उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम का है.
सद्दाम इन दिनों यूपी की बदायूं जेल में बंद है. 14 सेकंड का रील वीडियो कोर्ट में पेशी के दौरान का है. इसमें कुछ हिस्से में वह प्रिजन वैन मैं बैठा हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा कुछ वीडियो में वह किसी वकील के चैंबर में कागजों पर दस्तखत करता दिखाई दे रहा है. तो वहीं प्रिजन वैन से उतरने और कोर्ट में ले जाने की भी वीडियो क्लिप को भी वीडियो में लगाया गया है.

वीडियो में धमकी भरा गाना लगाया गया
वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरा एक गाना भी लगा हुआ है. गाने के बोल हैं यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे. इस बोल के अलावा गीत की यह भी लाइनें है 'तू जिनके बल पर उछलेसे हम उनको भी मरवा देंगे.' आशंका है कि यह वीडियो इलाहाबाद जिला कोर्ट में पेशी के दौरान का है. वीडियो में बैकग्राउंड गाने के बोल 'यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे' को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
14 सेकंड का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. यह रील वीडियो samad0016 अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो में मसल्स का प्रतीकात्मक स्टीकर भी लगाया गया है. माना जा रहा है कि यह वीडियो खौफ बरकरार रखने के मकसद से अपलोड किया गया है. सद्दाम के किसी करीबी पर ही वीडियो अपलोड करने का शक है.
अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम इन दिनों यूपी की बदायूं जेल में बंद है. पुलिस इस वायरल वीडियो की पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या