Atiq Ahmed Son News: उत्तर प्रदेश (UP) में माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद (Umar Ahmed) और अली अहमद (Ali Ahmed) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुरक्षा की गुहार लगाई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में याचियों से आशंका के आधार का बेहतर हलफनामा मांगा है. हाईकोर्ट ने कहा कि काल्पनिक आधार पर कोर्ट से सुरक्षा के आदेश नहीं मिल सकते हैं. पेशी के दौरान सुरक्षा खतरे को लेकर कुछ विश्वसनीय सबूत भी होने चाहिए ताकि कोर्ट उस पर सरकार को समादेश जारी कर सके.
याचियों का कहना है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उनपर जानलेवा हमला हो सकता है. इसलिए उनकी पूरी सुरक्षा करने या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने का आदेश दिया जाए. वहीं कोर्ट ने पूछा कि किस आधार पर पर्याप्त सुरक्षा न किए जाने की आशंका है. कुछ कारण बताएं, जिससे सुरक्षा उपायों का आदेश दिया जाए. राज्य सरकार की तरफ से शासकीय अधिवक्ता आशुतोष कुमार संड और एस के उपाध्याय ने पक्ष रखा.
याचिका में अली की जेल बदलने की भी मांग
याचिका में जेल से वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई. याचिका में सुरक्षा कारणों से अली की जेल बदलने की भी मांग की गई है. फिलहाल उमर लखनऊ और अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. पुलिस ने दोनों को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. इस मामले को लेकर 12 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस मंजीव शुक्ल की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई. बता दें कि अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद की बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं बेटे असद अहमद की पुलिस से एनकाउंटर में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी को अखिलेश यादव ने दिया बड़ा झटका, सपा-रालोद में महासंग्राम?