Atiq Ahmed News: माफिया अतीक ब्रदर्स का गुर्गा अतिन जफर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असद को भगाने में की थी मदद
Atin Zafar Arrested: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद उसके गुर्गों की मुसीबत कम नहीं हो रही है. अभी भी तमाम गुर्गे भागे हुए है जिनको यूपी एसटीएफ और पुलिस को तलाश है.
UP News: माफिया अतीक ब्रदर्स के गुर्गे अतिन जफर को बरेली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. अतिन जफर ने असद को भगाने में मदद की थी और तब से वो फरार चल रहा था. उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद बरेली के बिथरी चैनपुर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयागराज गई थी और आखिरकार बरेली पुलिस को कामयाबी मिल ही गई. भले ही माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद उसके गुर्गों की मुसीबत कम नहीं हो रही है. अभी भी तमाम गुर्गे भागे हुए है जिनको यूपी एसटीएफ और पुलिस को तलाश है.
दरअसल एडवोकेट उमेश पाल की हत्या के बाद खुलासा हुआ था कि बरेली जेल में ही उमेश की हत्या की साजिश रची गई थी. जेल में बंद माफिया अशरफ ने जेल के अंदर से ही उमेश पाल की हत्या की सुपारी दी थी. जिसका खुलासा होने के बाद बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस मामले में एक एक करके कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई. जेल के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की भूमिका इसमें पाई गई. जिसके बाद कई लोगो को अब तक गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इसी साल मार्च में अशरफ के साले सद्दाम उसके साथी लल्ला गद्दी, जेल के सिपाही दयाराम, शिव हरी अवस्थी समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में अतिन जफर फरार चल रहा था. कोर्ट ने अतिन के खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पुलिस ने प्रयागराज से अतिन जफर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी.