Atiq Ahmad News: माफिया अतीक को गाड़ी पलटने का डर! रोड के जरिए प्रयागराज जाने से किया मना
Atiq Ahmad Update: अतीक अहमद के गाड़ी पलटने से डरने के बाद मना करने पर अब साबरमती जेल के आईजी और यूपी के अफसर आपस में चर्चा कर रहे हैं कि किस तरीके से अतीक अहमद को यहां से निकाला जाए.
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात (Gujarat) के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से प्रयागराज (Prayagraj) लाया जा रहा है. ऐसे में माफिया अतीक ने गाड़ी पलटने के डर से रोड के जरिए प्रयागराज जाने से मना कर दिया है जिसके बाद अतीक अहमद के निकलने में देरी हो रही है. वहीं अतीक अहमद की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही अतीक अहमद का ट्रांसफर हुआ था.
अब साबरमती जेल के आईजी और यूपी के अफसर आपस में चर्चा कर रहे हैं कि किस तरीके से अतीक अहमद को यहां से निकाला जाए. इसी के साथ यूपी से एक आईपीएस और तीन डीवाईएसपी के साबरमती जेल आने की संभावना है. इसी के साथ साबरमती जेल के आईजी केएलएन राव (K.L.N Rao) से चर्चा के बाद यूपी पुलिस (UP Police) को अतीक अहमद की कस्टडी मिल सकती है. जेल प्रोटोकॉल (Jail Protocol) के मुताबिक अतीक अहमद को छह बजे से पहले जेल से बाहर ले जाना जरूरी है क्योंकि छह बजे के बाद सामान्य परिस्थितियों में कैदी को रिहा नहीं किया जाता है.
प्रयागराज जेल में अतीक अहमद के लिए की गई ये तैयारी
बता दें कि माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज जेल (Prayagraj Jail) में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. साथ ही अतीक अहमद के सेल में सीसीटीवी कैमरा लगा होगा. इसके अलावा जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
उत्तराखंड: पांडवों ने कराया था 16 मंदिरों का निर्माण, अब बचे 14, तस्वीरों में देखिए ये खास जगह