प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की जेल बदले जाने के बावजूद सलाखों के पीछे से उसके कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी की देवरिया जेल में लखनऊ और प्रयागराज के कारोबारियों को बुलाकर उनकी बुरी तरह पिटाई किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात की अहमदाबाद जेल शिफ्ट किया गया अतीक वहां भी बेखौफ होकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है और जेल के अंदर से ही लोगों को धमका भी रहा है। गुजरात जेल से प्रयागराज के एक प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर की गई अतीक की बातचीत का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


अहमदाबाद जेल से अतीक ने जैद नाम के उसी प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर बातचीत की है, जिसकी देवरिया जेल में उसने पिटाई की थी। हालांकि अतीक के डर की वजह से जैद ने उस वक्त पुलिस में शिकायत नहीं की थी। इस आडियो में अतीक ने कई बार जैद नाम के प्रापर्टी डीलर को देवरिया जेल में पीटे जाने की बात कबूल की है और बाहुबली अतीक के फोन से सहमा जैद पूरी बातचीत के दौरान जी भाई-जी भाई ही कहता सुनाई दे रहा है। तकरीबन छह मिनट के इस वायरल आडियो में अतीक ने धमकाने वाली या कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है।



बातचीत में धमकी भले ही न दी गई हो, लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस अपराधी के जेल में किये गए कारनामे के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी से बाहर गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट किया गया हो, वह वहां भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कैसे कर रहा है। जेल से की गई बातचीत का ऑडियो कई सवाल भी खड़े कर रहा है। सवाल न सिर्फ बाहुबली अतीक की जेल से चलाई जा रही सल्तनत का है, बल्कि जेलों की सुरक्षा व्यवस्था का भी है। लखनऊ के जिस कारोबारी मोहित जायसवाल की देवरिया जेल में पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली अतीक को अहमदाबाद जेल शिफ्ट किये जाने का आदेश दिया था, सबसे बड़ी अदालत ने उस मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी थी।



बहरहाल प्रयागराज पुलिस ने अब इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच कराए जाने की बात कही है। प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा है कि अभी यह साफ नहीं है कि वायरल आडियो में आवाज किसकी है, बातचीत कब की है और कहां से कॉल की गई है। इस मामले में जांच के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।