UP News: अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को सता रहा जान का खतरा, पेशी पर जाते वक्त चेहरे पर नजर आया खौफ
Prayagraj News: प्रयागराज में पंकज अपहरण और रंगदारी मामले में अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को पुलिस फोर्स के साथ बरेली केंद्रीय कारागार से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है.
Bablu Srivastava News: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तरह बबलू श्रीवास्तव को भी अब अपनी जान का डर सताने लगा है. अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव ने कोर्ट से ये अपील की थी कि उसकी जान को खतरा है इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उसकी पेशी करवा ली जाए. लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज ले जाया गया. हालांकि इस दौरान उसने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
बबलू श्रीवास्तव को लगता है की कहीं अतीक और अशरफ की तरह उसका भी वही हर्ष ना हो जाए. जिस तरीके से अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या हो गई थी. बबलू डॉन माफिया के कई सारे दुश्मन हैं और उसको लगता है कहीं पूर्व से चली आ रही इसी दुश्मनी के चलते कहीं कोई उसके साथ बड़ा हादसा ना हो जाए.
भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज रवाना
प्रयागराज में पंकज अपहरण और रंगदारी मामले में बबलू श्रीवास्तव को लेकर बरेली केंद्रीय कारागार से पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. तीन बजे प्रयागराज को लेकर चार गाड़ियां, एक सीओ, दो दरोगाओं सहित 50 पुलिस के जवान भारी सुरक्षा के बीच में प्रयागराज के लिए निकले हैं. करीब 8 से 10 घंटे बाद बबलू श्रीवास्तव प्रयागराज पहुंच जाएगा. पंकज के अपहरण में 10 करोड़ फिरौती मांगने के आरोप में बबलू श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. जिसके चलते जिला जज इलाहाबाद कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव की उस मांग को ठुकरा दिया था जिसमें उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने की मांग की थी. अब कल 16 अक्टूबर को प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को पेश होना है. बाकी अन्य गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, बबलू श्रीवास्तव का बयान दर्ज नहीं हो पाया था.
प्रयागराज में जिला जज की कोर्ट में होगी पेशी
बता दें कि बबलू श्रीवास्तव बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है. उस पर आरोप है कि 2015 में प्रयागराज के पंकज व्यापारी का अपहरण हुआ था और उसमें 10 करोड रुपये की मांगी गई थी. बरेली जेल में बंद माफिया बबलू श्रीवास्तव की पेशी 16 अक्टूबर को होनी है. बबलू श्रीवास्तव को पेशी पर ले जाने के लिए प्रयागराज में जिला जज की कोर्ट में पेश होना है. बबलू श्रीवास्तव ने डर के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए कोर्ट से कहा था जिस पर जिला जज की कोर्ट ने उसकी मांग को खारिज कर दिया. अपहरण कांड में अन्य आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. केवल इकलौते आरोपी रहे बबलू श्रीवास्तव का बयान नहीं हो पाया है. इसी के चलते कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव को जिला जज की कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.
UP News: बरेली में तिरंगे के उपर लगाया इस्लामिक झंडा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन