प्रयागराज: माफियाओं और बाहुबलियों के साथ ही दूसरे अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन नेस्तनाबूत अभियान का सबसे ज्यादा असर संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज में आज एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और यहां माफिया व हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव के करोड़ों के शॉपिंग काम्प्लेक्स को सरकारी बुलडोजरों के जरिए जमींदोज कर दिया गया. प्रयागराज- वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित इस चार मंजिला शापिंग काम्प्लेक्स की अनुमानित कीमत करीब तीस करोड़ रुपये है.


बिना नक्शा पास किये बना था चार मंजिला शापिंग कॉम्पलेक्स


माफिया और हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव ने झूंसी में हाईवे के किनारे ही डेढ़ हजार वर्ग गज में बेसमेंट सहित चार मंजिला शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण पीडीए से बगैर नक्शा पास कराये किया गया था. इसमें कुल 70 दुकानें बनायी गईं थीं, लेकिन इसका नक्शा पीडीए से स्वीकृत न होने के कारण प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसका विधिक ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया था. जिसके तहत सुबह दोपहर को पीडीए की टीम चार जेसीबी मशीनों और कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.


कार्रवाई की शुरुआत में दुकानदारों और गणेश यादव के परिजनों द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का हल्का विरोध किया गया, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल के चलते ज्यादा देर तक उनका विरोध टिक नहीं सका.


42वीं कार्रवाई


प्रयागराज में माफियाओं और अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ पीडीए की ये 42वीं कार्रवाई है. इससे पहले पीडीए ने पिछले साल 28 दिसम्बर को गणेश यादव के आशियाने पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था. गणेश यादव ने झूंसी के हवेलिया में 1500 वर्ग गज में बगैर नक्शा स्वीकृत कराये आलीशान मकान बनाया था। जिसको पीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीनों से जमींदोज कर दिया था. गणेश यादव के खिलाफ झूंसी समेत कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह जेल से बाहर है.


सरकारी जमीन पर कब्जे की बात भी सामने आई


जिस जमीन पर उसने आलीशान शापिंग काम्पलेक्स खड़ा किया था, उसमें कुछ सरकारी जमीन के कब्जे की भी बात सामने आ रही है. पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक इस मामले की अलग से जांच करायी जायेगी. पीडीए द्वारा ध्वस्त कराया गया अवैध शापिंग काम्पलेक्स माफिया गणेश यादव की आमदनी का प्रमुख स्रोत था. पीडीए ने उसकी आमदनी के स्रोत को नष्ट कर उसकी आर्थिक रुप से कमर तोड़ दी है. इससे पहले भी पीडीए ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा, छोटा राजन गैंग के शार्प शूटर बच्चा पासी और राजेश यादव समेत कई माफियाओं और अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई की है. पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि माफियाओं और बाहुबलियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें.


हाथरस केस: 15 जनवरी को PFI एजेंट रउफ शरीफ को केरल से मथुरा लाएगी STF, विदेशी फंडिंग के मिले सबूत