बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कैद माफिया मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर मुख्तार अंसारी का कोरोना सैंपल लिया था. रविवार को रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार कोरोना संक्रमित पाया गया है. फिलहाल, जेल में बंद मुख्तार अंसारी आइसोलेशन में है और उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.


किए गए हैं सुरक्षा के इंतजाम
बाहुबली मुख्तार अंसारी को सात अप्रैल की सुबह पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था. मुख्तार अंसारी को लेकर जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यूपी और अन्‍य राज्‍यों में अंसारी के खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं और इनमें 15 में तफ्तीश चल रही है. 


शूटरों का एक गिरोह बनाया
अंसारी पर पूर्वांचल में कई जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और कई पुलिसकर्मियों की हत्या करने का भी आरोप है. अंसारी ने प्रदेश के कुख्यात अपराधियों और शूटरों का एक गिरोह बनाया और सीमावर्ती राज्य बिहार के शहाबुद्दीन गिरोह से भी संपर्क बनाकर रखा. प्रदेश सरकार ने अंसारी गिरोह के गुर्गों और उसे शरण देने वालों पर आर्थिक कार्रवाई भी की है.


ये भी पढ़ें: 


UP Coronavirus Death: सरकारी आंकड़ों से अलग नजर आई श्मशान घाट की तस्वीर, जानें कन्नौज का हाल  


फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा- नहीं है ऑक्सीजन की कमी, घरेलू नुस्खे अपनाएं लोग