UP News: प्रयागराज में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, अदालत की सुरक्षा बढ़ाई गई, इस मामले में ईडी ने बनाया है आरोपी
Prayagraj News: मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. ईडी मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए मुख्तार की 14 दिन की कस्टडी मांग सकती है.
प्रयागराज: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट (Special ED Court of Prayagraj) में दोपहर करीब एक बजे पेश किया जाएगा. इसे देखते हुए कोर्ट की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.अदालत में पेशी के लिए मुख्तार को बांदा की जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. ईडी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कराया था. प्रोडक्शन वारंट को बांदा जेल में तामील भी करा दिया गया था. प्रयागराज में ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई जिला जज करते हैं.
क्या है पूरा मामला
मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. ईडी मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए मुख्तार को अपनी कस्टडी में लेना चाहती है. ईडी पहले राउंड में 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. मनी लांड्रिंग केस में ही ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए मनी लांड्रिंग केस में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट को आधार बनाएगी ईडी.ईडी ने पिछले साल मार्च में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी की प्रयागराज यूनिट मुख्तार के खिलाफ दर्ज इस केस की जांच कर रही है. ईडी की टीम ने पिछले साल नवंबर में बांदा जेल जाकर मुख्तार का बयान दर्ज कर चुकी है.
बेटा और साला भी है गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाए जाने के बाद से बांदा जेल में बंद है बाहुबली मुख्तार अंसारी.मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार और उसके परिवार पर तेजी से कसता जा रहा है ईडी का शिकंजा.इसी साल पांच नवंबर को ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था.ईडी की प्रयागराज यूनिट ने अब्बास अंसारी को करीब नौ घंटे तक की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को सात नवंबर को गाजीपुर जेल के गेट से गिरफ्तार किया था.वह एक दूसरे मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. जेल से बाहर आते ही ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें