Banda Jail: उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां लगातार एक के बाद एक उसके गुर्गों का सफाया हो रहा है. दूसरी तरफ उसके ऊपर लंबे समय से चल रहे तमाम अपराधिक मामलों में उसे सजा हो रही है. इसकी वजह से मुख्तार अंसारी काफी परेशान है. सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर उसे नींद नहीं आ रही है और वह बेचैन है. वहीं सरेआम कोर्ट में मुख्तार अंसारी के गुर्गे संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva) की हत्या के बाद बांदा जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के बाद बांदा जेल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस समय बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक जेल में अतिरिक्त सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इस समय बांदा जेल में एक प्लाटून पीएसी सहित लगभग डेढ़ सौ सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं. इसके अलावा लगभग आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरों से भी जेल के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है.
जेल में आने-जाने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर
वहीं जेल में आने-जाने वाले और मुलाकात करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सघन तलाशी के बाद ही वह जेल के अंदर प्रवेश कर पा रहे हैं. जेल आने-जाने वाले हर व्यक्ति को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजारना पड़ता है. जेल के प्रथम द्वार से लेकर मुख्य द्वार तक तीन गेट हैं, जिनमें सघन तलाशी के बाद ही कोई अंदर जा सकता है. इसके साथ ही पूरे जेल परिसर की लगभग आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरे से भी हर समय निगरानी की जा रही है. वहीं माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक के बाहर हर समय बॉडी कैम से लैस तीन सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: हापुड़ के प्राचीन चंडी मंदिर में युवक के नमाज पढ़ने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी