UP News: उत्तर प्रदेश में माफिया घोषित किए गए भदोही (Bhadohi) के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में विजय मिश्रा की करोड़ों की बेशकीमती बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया. विजय मिश्रा की यह बेनामी प्रॉपर्टी शहर के अल्लापुर इलाके में है. भदोही पुलिस ने प्रयागराज आकर गैंगस्टर के मुकदमे में मकान को कुर्क किया. 435 वर्ग मीटर में बने इस 3 मंजिला मकान की अनुमानित लागत 8 करोड़ 30 लाख रुपये है.


भदोही पुलिस ने मकान पर अपना ताला लगाने के बाद उसे सील कर दिया. इस मौके पर डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई और लोगों को इस बात की जानकारी दी गई कि विजय मिश्रा की इस बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया. कुर्की की यह कार्रवाई भदोही पुलिस ने प्रयागराज आकर की. भदोही पुलिस के मुताबिक विजय मिश्रा के खिलाफ जिले के गोपीगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. जिले के डीएम के आदेश पर विजय मिश्रा और उसके गिरोह के लोगों की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है.


विजय मिश्रा के भतीजे की पत्नी के नाम पर है सपंत्ति


पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विजय मिश्रा की 8 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया. यह प्रॉपर्टी विजय मिश्रा के भतीजे और गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम पर है. माना यह जा रहा है कि तीन मंजिला यह आलीशान मकान विजय मिश्रा की बेनामी संपत्ति है. प्रॉपर्टी कुर्क करने के लिए भदोही पुलिस शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची थी. इस मौके पर प्रयागराज की पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.


कार्रवाई को दो बार करनी पड़ी थी स्थगित


इससे पहले दो बार पुलिस के पहुंचने के बावजूद कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा था. इस मकान में कुछ किराएदार रह रहे थे. इसी वजह से कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी थी. विजय मिश्रा के खिलाफ 80 के करीब आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह इन दिनों यूपी की आगरा जेल में बंद है. भदोही पुलिस को प्रयागराज में ही उसके गिरोह के सक्रिय सदस्य गिरधारी पाठक की संपत्ति को भी कुर्क करना है. गिरधारी पाठक भी विजय मिश्रा गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण तकरीबन 2 साल पहले अल्लापुर इलाके में ही विजय मिश्रा का घर और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बुलडोजर से गिरा चुकी है.


ये भी पढ़ें- UP News: यूपी का पहला अत्याधुनिक नागरिक सुविधा केंद्र तैयार, इन समस्याओं का मिलेगा समाधान