(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mauni Amavasya 2023 Date: मौनी अमावस्या कब है, 21 या 22 जनवरी, जानिए स्नान-दान का क्या है सही समय?
माघ मेला (Magh Mela 2023) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन स्नान-दान के लिए श्रद्धालु संगम के तट पर इकट्ठा होंगे. हम आपको इस दिन स्नान-दान के सही समय के बारे में बता रहे हैं.
Mauni Amavasya 2023: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में माघ मेला (Magh Mela 2023) लगा हुआ है. इस दौरान माघ मेले में अब जल्द ही मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन स्नान-दान के लिए श्रद्धालु संगम के तट पर इकट्ठा होंगे. खास बात ये है कि माघ महीने में आने वाली मौनी अमावस्या इस साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या (Amavasya) होगी. ये दर्श अमावस्या कहलाएगी और स्कंद पुराण में अमावस्या तिथि को पर्व कहा गया है.
मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति के हर दोष दूर हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि वह परलोक में स्नान प्राप्त करता है. श्रद्धालु के इस दिन व्रत, तर्पण और दान करने से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं. इसलिए हम आपको मौनी अमावस्या कब है और उस दिन स्नान-दान का सही समय क्या है इसकी जानकारी दे रहे हैं.
UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी होंगे सपा में शामिल! शिवपाल सिंह यादव ने दिए खास संकेत
21 या 22 जनवरी मौनी अमावस्या कब?
पंचाग के अनुसार माघ महीने की अमावस्या तिथि 21 जनवरी 2023 शनिवार को सुबह 06 बजकर 17 मिनट से शुरू होगी और 22 जनवरी 2023 को सुबह 02 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार मौनी अमावस्या 21 जनवरी 2023 को है. इसी दिन स्नान और दान करना शुभ रहेगा.
माघ महीने में शनिवार को मौनी अमावस्या पर्व का होना बहुत ही खास माना गया है. ग्रंथों में इस शुभ संयोग को स्नान-दान का महापर्व कहा गया है. माघ महीने में आने वाली शनैश्चरी अमावस्या पर तीर्थ स्नान या पवित्र नदियों में नहाने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.