Magh Mela 2023: माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व पर संगम में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, आज महाशिवरात्रि के दिन समापन
Magh Mela 2023: संगम में स्नान के बाद शिवालयों में जलाभिषेक के लिए 3 प्रमुख शिवालयों में इंतजाम हैं. मनकामेश्वर मंदिर, नाग वासुकी मंदिर और सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में संगम तटपर 44 दिनों तक माघ मेला चला है. माघ मेले (Magh Mela 2023) का आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivaratri 2023) आज है. आज पूरे देश में शिवरात्रि मनायी जा रही है. माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व पर संगम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. यहां स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग लगाई गई है. घाटों पर जल पुलिस और गोताखोर तैनात किए गए हैं. मेले की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मेले में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है
तीन प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक
वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है. संगम में स्नान के बाद शिवालयों में जलाभिषेक के लिए तीन प्रमुख शिवालयों में इंतजाम किए गए हैं. मनकामेश्वर मंदिर, नाग वासुकी मंदिर और सोमेश्वर महादेव मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही 6 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए माघ मेले का औपचारिक समापन आज होगा.
ट्रैफिक में भी किया गया है बदलाव
बता दें कि माघ मेले की शुरुआत 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से हुई थी. आज संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. शहर के शिव मंदिरों में भी भक्तों की लंबी लाइन लगी है और सुबह से ही पूजा शुरू हो गयी है. माघ मेले में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कड़ी नजर रख रही है. भारी भीड़ की वजह से कुछ जगहों पर ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. रूट डॉयवर्जन भी किया गया है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के खास इंतजाम हैं. वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की गई.
UP Politics: सपा नेता ने दी अखिलेश यादव को चेतावनी, कहा- 'दिया जाएगा मुहतोड़ जवाब', बताई ये खास वजह