Magh Mela 2024: माघ मेले में VHP के शिविर का हुआ भूमि पूजन, जानिए श्रद्धालुओं को मिलेंगी क्या सुविधा
UP News: भूमि पूजन के कार्यक्रम में साधु-संत भी मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा.
![Magh Mela 2024: माघ मेले में VHP के शिविर का हुआ भूमि पूजन, जानिए श्रद्धालुओं को मिलेंगी क्या सुविधा Magh Mela 2024 bhoomi pujan for VHP camp in Prayagraj food will be available for devotees ANN Magh Mela 2024: माघ मेले में VHP के शिविर का हुआ भूमि पूजन, जानिए श्रद्धालुओं को मिलेंगी क्या सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/47b6f2e080f6a4559a388efd5ef7f7621704212868587211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Magh Mela 2024: माघ मेला में विश्व हिंदू परिषद के शिविर का मंगलवार को परेड ग्राउंड पर भूमि पूजन हुआ. भूमि पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार से शिविर की शुरुआत कर दी गई. इस बार विश्व हिंदू परिषद के शिविर का खास महत्व है. शिविर में अयोध्या से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने का इंतजाम रहेगा. विश्व हिंदू परिषद के शिविर में संत सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ.
VHP के शिविर का हुआ भूमि पूजन
भूमि पूजन के कार्यक्रम में साधु-संत भी मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के साल भर चलनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी शिविर में बनेगी. कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने जाएंगे.
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु प्रयागराज के माघ मेले में आकर संत महात्माओं का आशीवार्द भी प्राप्त करेंगे. संगम की तट पर आने के बाद श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे. इसलिए विश्व हिंदू परिषद के शिविर में समूचे मेला क्षेत्र से ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या रहनेवाली है. माघ मेला के दौरान संगम तट पर स्नान को शुभ माना जाता है. माघ मेला 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति से शुरू होकर 8 मार्च को समाप्त हो जाएगा. माघ मेले में संगम तट पर स्नान, दान, तपस्या की विशेष मान्यता है. माना जाता है कि संगम तट पर स्नान करने से आरोग्य प्राप्त होता है.
जान लें स्नान का दिन और तारीख
माघ मेले का पहला स्नान- 15 जनवरी 2024
माघ मेले का दूसरा स्नान- 5 जनवरी 2024
माघ मेले का तीसरा स्नान- 9 फरवरी 2024
माघ मेले का चौथ स्नान- 14 फरवरी 2024
माघ मेले का पांचवां स्नान- 24 फरवरी 2024
माघ मेले का छठा स्नान- 8 मार्च 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)