Magh Mela 2023: माघ मेले का दूसरा स्नान आज, कड़ाके की ठंड में उमड़े श्रद्धालु, इस दिन भी डुबकी लगा सकेंगे भक्त
प्रयागराज (Prayagraj) में माघ मेले (Magh Mela) के दौरान मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ पड़ा है. गुरुवार को माघ मेले का दूसरा दिन है.
Magh Mela 2023: प्रयागराज (Prayagraj) में छह जनवरी से माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के स्नान के साथ माघ मेले (Magh Mela) की शुरुआत हो गई थी. वहीं माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व शनिवार को है. मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ पड़ा. इस कड़ाके की ठंड में ब्राह्म मुहूर्त से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश से ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है. श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान कर तिल और गुड़ का दान कर रहे हैं. माघ मेले में 21 जनवरी शनिवार को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व होगा. वहीं 26 जनवरी यानी गुरुवार को बसंत पंचमी का स्नान पर्व होगा. मेला प्रशासन ने मकर संक्रांति के स्नान पर्व को लेकर खास तैयारी की है.
माघ मेले में घाट पर क्या है व्यवस्था?
मकर संक्रांति के स्नान पर्व के लिए माघ मेला क्षेत्र में 14 घाट बनाए गए हैं. 50 मोटर बोट और सौ नावों से घाटों की निगरानी हो रही है. वहीं माघ मेले में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. मकर संक्रांति पर माघ मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. प्रयागराज के अलावा हरिद्वार समेत कई शहरों में भी मकर संक्रांति पर स्नान के लिए तैयारी की गई है. इस दौरान घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और नावों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.
माघ मेला 2023 में स्नान पर्व की प्रमुख तिथियां
- 06 जनवरी 2023 – पौष पूर्णिमा
- 15 जनवरी, 2023 – मकर संक्रांति
- 21 जनवरी 2023 – मौनी अमावस्या
- 05 फरवरी 2023 – माघी पूर्णिमा
- 18 फरवरी 2023 – महाशिवरात्रि