Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए प्रयागराज में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
UP News: माघ पूर्णिमा स्नान की संतों के शिविरों में भी खास तैयारी की गई है. विदाई की बेला नजदीक आने पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालु भावुक हो रहे हैं. श्रद्धालुओं में कल्पवास पूरा कर लेने की खुशी है.
Magh Purnima 2024: माघी पूर्णिमा कल (शनिवार) संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी. संगम तट पर करीब 40 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. माघ मेले का पांचवां और प्रमुख स्नान होगा. माघ पूर्णिमा पर स्नान के साथ एक महीने से चल रहे कल्पवास का समापन हो जाएगा. माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए माघ मेला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की हुई है. रेलवे 10 स्पेशल ट्रेन और यूपी रोडवेज 300 के करीब अतिरिक्त बसें चलाएगा. स्नान पर्व के मद्देनजर प्रयागराज जिले में ट्रैफिक डायवर्जन आधी रात से ही लागू हो चुका है.
माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व कल
माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पहले ही मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने और पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. माघ पूर्णिमा स्नान की संतों के शिविरों में भी खास तैयारी की गई है. विदाई की बेला नजदीक आने पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालु भावुक हो रहे हैं. श्रद्धालुओं में कल्पवास पूरा कर लेने की खुशी तो है, लेकिन साथ ही आस्था की नगरी से विदा होने का दुख भी है.
संगम तट पर उमड़ेगा हुजूम
माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व के साथ माघ मेला क्षेत्र तकरीबन खाली हो जाएगा. हालांकि माघ मेले का औपचारिक समापन 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा. माघ पूर्णिमा का स्नान ब्रह्म मुहूर्त यानी भोर में तीन बजे से ही शुरू हो जाएगा. प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 14 फरवरी को मकर संक्रांति से हुई थी. योगी सरकार इस बार का माघ मेला महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर आयोजित कर रही है. इसी के मद्देनजर माघ मेले में कई नए प्रयोग किए गए हैं. माघ मेले का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है. इसके अलावा सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की गई है. पुलिस का श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा पर खास फोकस है.