(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maghar Mela 2023: संतकबीर नगर में आज से शुरू हुआ भव्य मगहर मेला, सुरक्षा को लेकर किए गए खास इंतजाम
Maghar Mela 2023: पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. मेले में कई बड़े लोक कलाकार भी शामिल होंंगे.
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संतकबीर नगर जिले के मगहर में आज से महोत्सव की शुरुआत हो गई है. ये महोत्सव 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. इस आयोजन में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और इस मेले की शोभा बढ़ाते हैं. ये महोत्सव महान संत कबीर दास की स्मृति में आयोजित किया जाता है. पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है.
प्रेम के प्रतीक, जातिवाद के कट्टर विरोधी और दुनिया के महान सूफीसंतों में से संत कबीर को भला कौन नहीं जानता. संत कबीर ने जीवन भर पूरे विश्व को एकता के अटूट बंधन में बांधने का काम किया. संत कबीर ने एक मिथक को तोड़ने के लिए काशी को छोड़ कर मगहर ही में अपना परित्याग किया. ऐसे ही महान संत के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर साल उनकी परिनिर्वाण स्थली संतकबीरनगर जिले के मगहर में सालों से इस मेले का आयोजन होता चला आ रहा हैं.
मगहर मेले 2023 को लेकर तैयारी पूरी
मगंलवार को मगहर महोत्सव का उद्घाटन बस्ती मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने किया. इस महोत्सव में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं और मेले की शोभा बढ़ाते हैं. मगहर महोत्सव में जनपद के कलाकार अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे वही देश के नामचीन कलाकार भी मगहर महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि इस महोत्सव को सफल बनाएं और यहां आने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचें.
सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम
मगहर महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त ने कहा मेले की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद हैं. मेला प्रभारी व सदर तहसील के उपजिलाधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियों को पूरी तरह से कर लिया गया है. इस मेले में कई कलाकार जिनमे लोकगीत गायक बृजकिशोर तिवारी, मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव, कवि सम्मेलन में मणिका दुबे, प्रियांशु, गजेंद्र, रामकिशोर तिवारी, आजम शकरी, शबीना आदिब, भालचंद त्रिपाठी, लोक गायक सुचिता पाण्डेय, भजन गायक कमलेश उपाध्याय, लोकगायन सुरेश कुशवाहा, हास्य कलाकार रविन्द्र जानी, सुगम संगीत लोक गायन मैथली ठाकुर सम्मलित होंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: बायकॉट बॉलीवुड पर CM योगी का तीखा जवाब, फिल्म के डायरेक्टर्स को भी दी नसीहत