महाकुंभ में एक्टिवेट हुआ एंटी ड्रोन सिस्टम, पहले ही दिन बिना परमिशन उड़ रहे दो ड्रोन पकड़े
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि बिना अनुमति मेला क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे. इसके लिए बाकायदा पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी.
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में आने वाले चालीस करोड़ श्रद्धालुओं की देखरेख का सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है. महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया गया है.
इसके अलावा बिना अनुमति उड़ाए जाने वाले ड्रोन कैमरों को लेकर सख्त कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसके तहत मेला क्षेत्र में दो ड्रोन को हवा में फर्राटा भरते हुए जब्त किया गया है. सतर्कता का ध्यान रखते हुए इन ड्रोन को संचालित करने वालों को नोटिस भी जारी किया गया है.
महाकुंभ क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि बिना अनुमति मेला क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे. इसके लिए बाकायदा पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी. इसके बाद ही ड्रोन हवा में उड़ान भर सकेंगे. बिना अनुमति ड्रोन संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. उनके मुताबिक पहले दिन हुई कार्रवाई से यह अंदाजा लगाया जा सकता है एंटी ड्रोन सिस्टम कितनी सक्रियता से कम कर रहा है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक्टिव हुआ एंटी ड्रोन सिस्टम
महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिवेट कर दिया गया है. इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों को यहां बुलाया गया है. एक्सपर्ट ने अपना काम शुरू भी कर दिया है. एक जगह तैनात रहकर मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर नजर रख रहे हैं. एक्सपर्ट को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है. यह एक्सपर्ट शंका होने पर हवा में ही किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं.
'यहां भी दलितों को बोलने नहीं दिया जाएगा', लोकसभा में किस बात पर नाराज हुए चंद्रशेखर आजाद?