महाकुंभ आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में कराए गए भर्ती
Maha Kumbh 2025: आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज को सीने-हाथ और सर में चोट लगी है, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी फॉर्च्यूनर कार को प्रयागराज शहर से तकरीबन 25 किलोमीटर पहले नवाबगंज इलाके में सामने से आ रही तेज रफ्तार एक वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार अरुण गिरि जी महाराज, उनके सहयोगी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी अरुण गिरि महाराज लखनऊ से चलकर प्रयागराज महाकुंभ आ रहे थे. उन्हें शनिवार को तीनों वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में शामिल होना था. आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज को सीने-हाथ और सर में चोट लगी है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. इस हादसे में उनके सहयोगी ब्रह्मचारी निहाल और ड्राइवर प्रकाश शुक्ला भी घायल हुए हैं.
घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में कराया भर्ती
तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमाम संत महात्मा उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. महाकुंभ मेला प्रशासन और प्रयागराज जिला व पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी भी पीठाधीश्वर अरुण जी महाराज और उनके सहयोगियों की सेहत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे है. पीठाधीश्वर अरुण जी महाराज के करीबी रक्षित वालिया के मुताबिक हादसे में घायल सभी लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है. फिलहाल तीनों लोग डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
एनवायरमेंटल बाबा के नाम से भी हैं मशहूर
आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महाराज को एनवायरमेंटल बाबा के नाम से भी जाना जाता है. यह आवाहन अखाड़े के प्रमुख हैं. रविवार को अखाड़े की छावनी प्रवेश शोभा यात्रा की अगुवाई भी उन्होंने ही की थी. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महाकुंभ में दस से ज्यादा भाषाओं में लगेंगे साइनेज, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी