एक्सप्लोरर

'कुंभ सनातन और भारत की आस्था का प्रतीक', महाकुंभ डिजिटल मीडिया सेंटर के उद्घाटन पर बोले CM योगी

UP News: मुख्यमंत्री योगी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे, इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की. साथ महाकुंभ डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं, इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (9 जनवरी) को प्रयागराज के महाकुंभ डिजिटल मीडिया सेंटर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ परिसर में बने महाकुंभ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. मीडिया सेंटर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया ब्रीफिंग की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, "महाकुंभ सनातन गर्व का प्रतीक है, मुझे प्रसन्नता है कि इतनी उत्सुकता और प्रतीक्षा के बाद आपके चेहरे पर खुशी है." 'मैं आपका अभिनन्दन करता हूं.'

सीएम योगी ने कहा कि, 12 वर्ष के बाद महाकुंभ का आयोजन और 144 वर्ष के बाद शुभ मुहूर्त इस पीढ़ी के लिए सौभाग्य का विषय है, सनातन गर्व के प्रतीक महाकुंभ के आयोजन का अवसर डबल इंजन की सरकार को मिला है. यजुर्वेद कहता है कि सम्पूर्ण विश्व एक घोंसले के रूप में एकत्रित होते हुए दिखाई दे रहा है, संगम की धरती पर यह दिखाई भी दे रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, दोपहर 2 बजे से अखाड़ों और अन्य सेक्टरों में व्यवस्था को देखने गया था, सनातन धर्म और भारत और भारतीयता के प्रति आदर भाव रखता है वह इस आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है. कुंभ सनातन और भारत की आस्था का प्रतीक है.

डिजिटल कुंभ में लोग देखेंगे नई चीजें-CM
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, इस आयोजन को मूर्त रूप से आयोजित करने के लिए पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को संगम नोज पर पूजा अर्चना की थी, जितने कार्य कुंभ 2019 में हुए उससे ज्यादा कार्य महाकुंभ 2025 में प्रयागराज सिटी और महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए हुआ. प्रयागराज भी आस्था और आधुनिकता का नया संगम बनाकर लोगों स्वागत कर रहा है. डिजिटल कुंभ तमाम नई चीजें लोगों को देखने को मिलेंगी. महाकुंभ का क्षेत्र मां गंगा और यमुना के तट पर संपन्न होता है. सीएम ने कहा कि, आयोजन के लिए दिसंबर तक का समय होता है, बाढ़ के चलते हमारे पास तैयारी के लिए कुल ढ़ाई माह का समय मिला था. दस हज़ार एकड़ में महाकुंभ बसाने के लिए प्लान तैयार किया गया, एक एक कार्य को प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने बढ़ाने का काम किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, 30 पांटून ब्रिज और 500 किमी चकर्ड प्लेट बिछायी गई है. डेढ़ लाख टॉयलेट और डेढ़ लाख से ज्यादा टेंट लगाए हैं. सीएम ने कहा कि, 2019 से पहले जिन्हें महाकुंभ से कुछ लेना-देना नहीं था इसको गंदगी का पर्याय बना रखा था, लेकिन 2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में दिव्य और भव्य आयोजन हुआ. महाकुंभ अविरल और निर्मल जल मिल रहा है. 2019 की कुंभ से ज्यादा बेहतर व्यवस्थाएं 2025 के महाकुंभ में देखने को मिल रही हैं. महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर बढ़ाए गए हैं, सेक्टर बढ़ाकर 25 कर दिए गए. 

सुरक्षा के लिए बनाए गए 56 अतिरिक्त थाने- CM
श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने 550 से ज्यादा शटल बसें लगाई है. नगर विकास विभाग की ओर से 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें लगाई गई है. इसके अलावा ई-रिक्शा से भी श्रद्धालु आवागमन कर सकेंगे, पार्किंग के लिए 5000 एकड़ जगह चिन्हित की गई है. महाकुंभ सुरक्षित रहे इसके लिए 56 अतिरिक्त थाने बनाए गए हैं. हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, इसके लिए एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. महाकुंभ में आने वाले आस्थावान श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो, इसके लिए सरकार स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं को जोड़कर व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि, सभी तेरह अखाड़ों ने अपने शिविर स्थापित कर लिए हैं, खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य की संस्थाएं भी लग गई है, प्रयागवाल भी अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं. एक दो दिन में हजारों की संख्या में कल्पवासी भी महाकुंभ में पहुंच जाएंगे. महाकुंभ में कुल छह स्नान पर्व हैं, लेकिन मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी का शाही स्नान रहेगा. मौनी अमावस्या के 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, बसंत पंचमी पर 5 से 6 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, मकर संक्रांति के पर्व पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आने वाले हैं. 

महाकुंभ के लिए रेलवे ने भी तैयारी
रेलवे के 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, प्रयागराज में पहले से ही एयर कनेक्टिविटी के लिए 10 शहरों से फ्लाइट थी. अब 14 नई फ्लाइट जोड़ी गई है, 8000 बसें श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम की ओर से लगाई गई हैं. रेलवे स्टेशनों पर अलग से यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाया गया है, मोबाइल टिकट काउंटर भी रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर खोले गए हैं. डिजिटल डिस्पले बोर्ड जगह-जगह लगाए गए हैं, जिस पर विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अद्भुत हो अलौकिक हो. उनके लिए यह यात्रा अकल्पनीय हो ऐसी व्यवस्था की जा रही है. 

तीर्थराज प्रयाग में आकर श्रद्धालु अक्षय वट,पातालपुरी, सरस्वती कूप, बड़े हनुमान जी कॉरिडोर, महर्षि भारद्वाज कारिडोर के दर्शन, प्रभु राम और निषादराज के मिलन स्थल श्रृंगवेरपुर के कारिडोर स्थापित किए गए हैं. दशाश्वमेध घाट और मंदिर,नाग वासुकी और द्वादश माधव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है. प्रयागराज में पक्के घाट भी बनाए गए हैं और 12 किलोमीटर का रिवर फ्रंट रोड बनाया गया है. सीएम योगी ने कहा कि, संगम में पर्याप्त जल है जल अविरल भी है निर्मल भी है, जल अविरल तभी रहेगा जब पर्याप्त होगा सब कुछ यहां पर मौजूद है. क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेषज्ञों से मिलकर सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. सभी व्यवस्थाओं को आगे बढ़ने का काम किया गया है.

सीएम योगी ने बताया कि, प्रधानमंत्री की कल्पना थी कि महाकुंभ आस्था और आधुनिकता का समागम बने, इसलिए पीएम मोदी ने एआई चैट बोर्ड का शुभारंभ किया जो 11 भाषाओं में सूचनाओं देने में सक्षम है, गूगल से भी अनुबंध किया गया है. जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु गूगल मैप के जरिए किसी भी जगह आसानी से पहुंच सकते हैं, 2019 में प्रयागराज का कुंभ आप लोगों ने आस्था के अद्भुत संगम के रूप में देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था. यागराज सिटी को कुंभ से एक नई पहचान मिली है, जिसकी वह हकदार है, उसे व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करने का काम किया गया है. जिसके चलते यूनेस्को ने पीएम मोदी की प्रेरणा और प्रयास से प्रयागराज कुंभ को मानवता की अमूर्त धरोहर में शामिल किया गया. 

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग यहां से प्रशस्त हो इसके लिए यह मीडिया सेंटर आप लोगों को समर्पित किया जा रहा है, यहां पर मीडिया कर्मियों को इंटरव्यू करने या फिर संदर्भ ग्रंथ की आवश्यकता हो एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकती है, मीडिया कर्मियों की सेवा के लिए सूचना विभाग ने मीडिया सेंटर स्थापित किया है. महाकुंभ आस्था और आधुनिकता के समागम के साथ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन के साथ जुड़ने जा रहा है. दुनिया के दो ही देश हैं जिनकी आबादी 40 करोड़ से ज्यादा है,इससे पहले की सरकारों ने गंदगी और भगदड़ का पर्याय कुंभ को बनाया था. पिछली सरकारों में दुर्व्यवस्था और गंदगी रहती थी, पूर्व की सरकारों ने आस्था का सम्मान नहीं किया था. 

यह आयोजन कैसे लोगों के जीवन में खुशी ला सकता है इसकी भी कोशिश सरकार कर रही है,  2 लाख करोड़ का ग्रोथ अर्थव्यवस्था में अकेले पर प्रयागराज महाकुंभ से होने जा रहा है. प्रयागराज महाकुंभ को स्वच्छ सुरक्षित और आधुनिक समागम के रूप में जो योजना तैयार की गई है वह आपके सामने है, प्रयागराज महाकुंभ को एक बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सहभागिता से महाकुंभ के इस आयोजन को सफल बनाने में मदद मिलेगी.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मौजूद रहे. इनके अलावा बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल, भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और सपा विधायक पूजा पाल भी सीएम योगी के साथ मंच पर मौजूद थी.

आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम योगी
महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी प्रयागराज आए हैं. सीएम योगी ने नाव के जरिए जहां स्नान घाटों का निरीक्षण किया. वहीं सेक्टर 20 अखाड़ा नगर में जाकर सहारा अखाड़े के संतों से बातचीत की है. सीएम योगी आदित्यनाथ का सभी तेरह अखाड़ों के दो-दो संतों के साथ रात्रि भोजन का कार्यक्रम है, सीएम योगी आज यानी 10 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कला कुंभ प्रदर्शनी का भी सीएम योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए यूट्यूबर बना चोर, जब किया बड़ा कांड तो पुलिस ने भेजा जेल

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

शरणार्थियों और अवैध झुग्गियों को मालिकाना हक से यमुना रिवर फ्रंट तक, जानें बीजेपी के तीसरे संकल्प पत्र की बड़ी बातें
शरणार्थियों और अवैध झुग्गियों को मालिकाना हक से यमुना रिवर फ्रंट तक, जानें बीजेपी के तीसरे संकल्प पत्र की बड़ी बातें
'दिल्ली दंगों के वक्त कहां थे असदुद्दीन ओवैसी', AAP नेता अमानतुल्लाह खान का AIMIM प्रमुख पर हमला
'दिल्ली दंगों के वक्त कहां थे असदुद्दीन ओवैसी', AAP नेता अमानतुल्लाह खान का AIMIM प्रमुख पर हमला
IND vs ENG 2nd T20: चेन्नई टी20 से पहले भारत को करारा झटका, रिंकू-नीतीश टीम से बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका
चेन्नई टी20 से पहले भारत को करारा झटका, रिंकू-नीतीश टीम से बाहर, जानें किसे मिला मौका
ऊटी में आर माधवन संग कंगना रनौत ने शुरू की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग, फैंस को दिखाई पहली झलक
ऊटी में आर माधवन संग कंगना रनौत ने शुरू की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने दिया बड़ा संदेश, 'महाकुंभ का संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश' | ABP NEWSMahakumbh 2025: विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में CM योगी ने कही बड़ी बात | Prayagraj | ABP NewsDelhi Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी के संकल्प पत्र की 5 बड़ी बातें | Amit Shah | AAP | Breaking | ABP NEWSDelhi Elections 2025: Amit Shah ने केजरीवाल को याद दिलाया यमुना वाला वादा | AAP | Breaking | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
शरणार्थियों और अवैध झुग्गियों को मालिकाना हक से यमुना रिवर फ्रंट तक, जानें बीजेपी के तीसरे संकल्प पत्र की बड़ी बातें
शरणार्थियों और अवैध झुग्गियों को मालिकाना हक से यमुना रिवर फ्रंट तक, जानें बीजेपी के तीसरे संकल्प पत्र की बड़ी बातें
'दिल्ली दंगों के वक्त कहां थे असदुद्दीन ओवैसी', AAP नेता अमानतुल्लाह खान का AIMIM प्रमुख पर हमला
'दिल्ली दंगों के वक्त कहां थे असदुद्दीन ओवैसी', AAP नेता अमानतुल्लाह खान का AIMIM प्रमुख पर हमला
IND vs ENG 2nd T20: चेन्नई टी20 से पहले भारत को करारा झटका, रिंकू-नीतीश टीम से बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका
चेन्नई टी20 से पहले भारत को करारा झटका, रिंकू-नीतीश टीम से बाहर, जानें किसे मिला मौका
ऊटी में आर माधवन संग कंगना रनौत ने शुरू की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग, फैंस को दिखाई पहली झलक
ऊटी में आर माधवन संग कंगना रनौत ने शुरू की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग
MP Board Exam 2025: 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट्स में हुआ बदलाव, जानिए नया टाइम टेबल
MP Board Exam 2025: 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट्स में हुआ बदलाव, जानिए नया टाइम टेबल
'इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़कर भागने वाले हैं मोहम्मद यूनुस' फेसबुक पोस्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस
'इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़कर भागने वाले हैं मोहम्मद यूनुस' फेसबुक पोस्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस
गिरते बाजार में पैसा कमाने का मौका! अगले हफ्ते आ रहे दो नए IPO, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
गिरते बाजार में पैसा कमाने का मौका! अगले हफ्ते आ रहे दो नए IPO, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
WFI का दफ्तर बृजभूषण सिंह के घर में शिफ्ट होने पर भड़कीं विनेश फोगाट, बोलीं- 'अभी भी यह...'
WFI का दफ्तर बृजभूषण सिंह के घर में शिफ्ट होने पर भड़कीं विनेश फोगाट, जानें क्या कहा
Embed widget