Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं. कुंभ क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग के नाम पर साइबर ठग लोगों के साथ फर्जी वेबसाइटों के जरिए ठगी कर रहे हैं. प्रयागराज पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक ऐसे ही गैंग का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल बरामद करने के साथ ही उनके द्वारा महाकुंभ के नाम पर बनायी गई नौ फर्जी वेबसाइट का भी खुलासा किया गया है.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक प्रयागराज साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा पकड़े़ गए साइबर ठगों के गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है. उसने तीन अन्य साथियों को मिलाकर गैंग बनाया है. जो महाकुंभ में आने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाने के लिए अलग अलग नामों से 8 वेबसाइट बनाई थी. इन्हीं वेबसाइट्स के जरिये ये लोग भोले भाले लोगों से टेंट बुकिंग और होटल में कमरों के बुकिंग के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी करते थे.
ये है फर्जी वेबसाइट
www.kumbhcottagebooking.com
reservation@kumbhcottagebooking.com
https://mahakumbhcottagesreservation.org/
https://jainmandiranddharamshala.in/
https://kumbdarshan.com/
https://mahakumbhfestival.com/
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com
इन्हीं वेबसाइट के जरिये साइबर ठगों का ये गैंग टेंट सिटी में कॉटेज और होटलों में कमरे बुक करवाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग ने अभी तक 35 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. यही नहीं इन वेबसाइट के अलावा पुलिस ने 8 दूसरी फर्जी वेबसाइट्स को पहले ही बंद करवाया था. अब पुलिस इस गैंग के मेंबर्स से मिली जानकारी के बाद इन 9 वेबसाइट को भी बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यही नहीं प्रयागराज पुलिस और साइबर पुलिस की टीम 50 से अधिक वेबसाइट्स को अपने रडार पर रखा है और उनकी जांच की जा रही है. जांच के नतीजे आने के बाद अगर इसमें कोई वेबसाइट फर्जी पता चलती है तो उसे भी बंद करवाया जाएगा.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने इस गैंग का खुलासा करते हुए देश भर की जनता से अपील भी की है. उन्होंने महाकुंम्भ में आने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो महाकुंभ में टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरे बुक करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें.