महाकुंभ में Praygraj Railway Station पर श्रद्धालु उठा सकेंगे Gaming Zone का लुत्फ, 24 घंटे रहेगा ओपन
Mahakumbh 2025: UP स्थित Prayagraj में महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालु गेमिंग जोन का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यह गेमिंग जोन 24 घंटे खुला रहेगा
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के क्रम में प्रयागराज रेल मण्डल भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहा. एक ओर जहां प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है, साथ ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल मेला ट्रेनें, आश्रय स्थल, टिकट घर के साथ कई अन्य सुविधाओं का विकास हो रहा है. इसी दिशा में प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों को सुखद अनुभव देने के लिए गेमिंग जोन का निर्माण किया है. उत्तर मध्य रेलवे का यह पहला गेमिंग जोन है जो महाकुंभ से पहले प्रयागराज जंक्शन पर कार्य करना शुरू कर देगा. इसका लाभ महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलेगा.
उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन
महाकुंभ 2025 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर कई आधुनिक और उन्नत सेवाओं का निर्माण कर चुका है. इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के निकट, सिविल लाइंस साइड शुरू किया जा रहा गेमिंग जोन, उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है. ये गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा. यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं. यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है. यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया गया है.
आशीष पटेल को मिला योगी सरकार के एक और मंत्री का साथ, कहा- संभले नहीं तो BJP भुगतेगी खामियाजा
देश-विदेश से आने वाले यात्री 24 घंटे ले सकेंगे गेमिंग जोन का आनंद
प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन के बारे में बताते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यह सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा. गेमिंग ज़ोन 24/7 खुला रहेगा और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे. यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया गया है. यह पहल यात्रियों को बेहतर, आधुनिक व उन्नत सुविधाएं देने की दिशा में प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है. प्रयागराज रेल मण्डल इससे पहले ही प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है. ये गेमिंग जोन देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के मनोरंजन की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगा.