महाकुंभ की भगदड़ में कितनों की मौत? DIG Maha Kumbh बोले- आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि...
Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में घायलों और मृतकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस बीच DIG वैभव कृष्ण ने अहम जानकारी दी है.
![महाकुंभ की भगदड़ में कितनों की मौत? DIG Maha Kumbh बोले- आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि... maha kumbh 2025 How many people died stampede of Maha Kumbh DIG Maha Kumbh gave information महाकुंभ की भगदड़ में कितनों की मौत? DIG Maha Kumbh बोले- आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/68d7e5f0f0cb32f22d75bfb990c0c8611738129712899369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में बुधवार रात मची भगदड़ में अभी तक कितने लोग घायल हैं और कितनों की मौत हुई है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि 17 लोगों की मौत हुई है.
इस बीच महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा है कि 'हमारे पास भगदड़ में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि हम यहाँ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है.'
इसके अलावा कृष्ण ने कहा कि आज हमें 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी कल शाम से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात हैं. लोग यहाँ सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं. सुबह के समय दबाव था और भीड़ बहुत ज़्यादा थी. कई अखाड़ों ने हमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा और कहा कि वे बाद में स्नान के लिए निकलेंगे. अब जबकि भीड़ नियंत्रण में है, अखाड़ों और संतों के लिए हमारी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं. अखाड़ा मार्ग और अखाड़ा घाट तैयार हैं. पूरे इलाके को सैनिटाइज़ किया गया है और हमने यह बात अखाड़ों को बता दी है और वे जल्द ही यहाँ स्नान के लिए आना शुरू कर देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)