Paramhans Acharya Maharaj News: खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को दहलाने की धमकी दिए जाने को लेकर महाकुंभ में संत महात्माओं ने पन्नू के पोस्टर जलाए हैं. अयोध्या से आए हुए तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य के शिविर में पन्नू का पोस्टर जलाया गया.
जगतगुरु परमहंस आचार्य और उनके साथ मौजूद भगवाधारी संतों ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का पोस्टर जलाया और पोस्टर जलाकर विरोध जताया. नए साल की पहले संध्या पर यह पोस्टर जलाया गया, जगतगुरु परमहंस आचार्य ने चेतावनी दी है कि संत महात्माओं में इतनी शक्ति है कि वह पन्नू जैसे आतंकियों का खुद मुकाबला व खात्मा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि संतो को देश के सुरक्षा कर्मियों पर पूरा भरोसा है, वह लोग प्रतीकात्मक तौर पर पोस्टर को जलाकर आतंकी पन्नू को चुनौती दे रहे हैं. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने पोस्टर जलाने का वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर जारी किया है और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आतंकी पन्नू का पोस्टर जलाने के बाद जगतगुरु परमहंस आचार्य अयोध्या रवाना हो गए हैं और वह महाकुंभ शुरू होने से पहले फिर से प्रयागराज आएंगे.
बता दें कि हाल ही में खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो भी शेयर किया था. इस मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुम्भ में आया तो इसे मार-मारकर भगाया जाएगा. हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं. यह महाकुम्भ का मेला है. जितने भी सिख और हिंदू हैं, सभी एक हैं. पन्नू ने आपस में विभाजन कराने वाली जो बात की है, वह उचित नहीं है.”
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की याद में योगी सरकार का फैसला, गांव के लिए चलेगी 'शहीद एक्सप्रेस' बस सेवा