Keshav Prasad Maurya on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होने जा रहे भव्य महाकुंभ को लेकर बयानबाजी भी जारी है. इसी बीच 'मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान देते हुए कहा कि जिस जगह महाकुंभ लग रहा, वो वक्फ की जमीन है. उनके इस बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं और अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था, तब से यहां कुम्भ का आयोजन हो रहा है, सिर्फ मीडिया में आने के लिए ऐसी बयानबाजी हो रही है. ऐसी घटिया बयानबाजी से बाज आना चाहिए. वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की अगुवाई में प्रयागराज में महाकुम्भ का भव्य आयोजन हो रहा है, यहां सभी तरह की व्यवस्था है.
वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर कहा जैसी जिसकी नियति होती है उसको वैसा ही दिखता है, जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब कुंभ के दौरान यहां अव्यवस्था थी.
वहीं महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया, "हमारी 125 रोड एंबुलेंस हैं. इसके अलावा हमने 7 रिवर एंबुलेंस भी लगाए हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने सभी प्रबंध कर लिए हैं. सरकार ने स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ सभी तैयारियां कर ली हैं. आज मैंने शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लिया है."
वहीं महाकुंभ-2025 में विपक्षी पार्टियों के भ्रष्टाचार पर आरोप को लेकर यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा भ्रष्टाचारियों को हर जगह भ्रष्टाचार ही नजर आता है, हमें लगता है उन लोगों में भारत का डीएनए नहीं है. उन्होंने कहा सावन के अंधे को हर जगह हरा नजर आता है. ऐसे में जो स्वयं भ्रष्टाचारी होते हैं, उनको हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है. कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन के लिए ऐसी बात करना गलत है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
महाकुंभ से यूपी सरकार होगी मालामाल! CM योगी ने बता दिया सरकारी खजाने में कितनी होगी कमाई