प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों और उनके महामंडलेश्वरो को जमीन आवंटन का काम पूरा होने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अब साधु संतों, संस्थाओं और तीर्थ पुरोहितों को भूमि आवंटन का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक शनिवार एक दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच संस्थाओं को जमीन का होगा आवंटन, जबकि नई संस्थाओं को 15 दिसंबर के बाद मेले में जमीन उपलब्धता के आधार पर आवंटित की जाएगी. 


प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक एक दिसंबर को अन्न क्षेत्र उत्तरी झूंसी, अन्नपूर्णा मार्ग व दक्षिणी झूंसी अन्न क्षेत्र में भूमि का आवंटन किया जाएगा. 2 दिसंबर को संगम लोअर मार्ग पर बसने वाली संस्थाओं को जमीन आवंटित की जाएगी. इसके अलावा 3 दिसंबर को शास्त्री गाटा, कबीर नगर, हेतापट्टी कुटी मार्ग और अरैल की संस्थाओं को जमीन आवंटित की जाएगी. 


इसी तरह 4 दिसंबर को मुक्ति मार्ग पर बसने वाली संस्थाओं को जमीन का आवंटन होगा, जबकि 5 दिसंबर को हर्षवर्धन मार्ग, शंकराचार्य मार्ग और तुलसी मार्ग पर जमीन आवंटन का कार्य किया जाएगा. 6 दिसंबर को अक्षय वट मार्ग, महावीर मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, मोरी मार्ग, संकष्ट हरण मार्ग, गंगोली शिवाला मार्ग, वट माधव मार्ग और ओल्ड जीटी मार्ग पर बसने वाली संस्थाओं को जमीन दी जाएगी. 


7 दिसंबर को अलोप शंकरी मार्ग, हरिश्चंद्र मार्ग, सूरदास मार्ग, नाग वासुकी मार्ग और भारद्वाज मार्ग पर संस्थाओं को जमीन दी जाएगी, जबकि 8 दिसंबर को अनंत माधव मार्ग, वेणी माधव मार्ग, समयामाई मार्ग, पद्म माधव मार्ग, गंगेश्वर मार्ग, गदा माधव मार्ग और बिंदु माधव मार्ग पर संस्थाओं को जमीन आवंटित की जाएगी. 9 दिसंबर को कैलाशपुरी मार्ग, बजरंगदास मार्ग और दो नए मार्गों पर जमीन का आवंटन होगा. 


सुविधा पर्ची भूमि आवंटन तिथि से 2 दिन के बाद होगी जारी


शेड्यूल के तहत 10 दिसंबर को अन्य मार्गों की बची हुई संस्थाओं को जमीन आवंटित की जाएगी. सबसे अंत में 12 दिसंबर को तीर्थ पुरोहितो की संस्था प्रयागवाल को जमीन का आवंटन किया जाएगा. हालांकि इस शेड्यूल में अपरिहार्य कारणों से तिथियों में परिवर्तन भी किया जा सकता है. संस्थाओं को सुविधा पर्ची भूमि आवंटन तिथि से 2 दिन के बाद जारी की जाएगी.


नई संस्थाओं से लिया था ऑनलाइन आवेदन


नई संस्थाओं को आवंटन भूमि की उपलब्धता के आधार पर 15 दिसंबर के बाद किया जाएगा. नई संस्थाओं से इस बार ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. जमीन आवंटन का यह शेड्यूल प्रयागराज मेला पधिकरण के अपर मेलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. 


संभल शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में होगी पेश, हिन्दू प्रतीक चिन्ह मिलने का है दावा