महाकुंभ 2025: संगम से हटाई जा रही हैं पुरानी और जर्जर नाव, फूलों से सजने लगी हैं फ्लोटिंग जेटी
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही ताकि इस बार के महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को देख श्रद्धालु भी हैरान रह जाए.
UP News: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में संगम से पुरानी और जर्जर नावें हटाई जा रही हैं. उनके स्थान पर फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया जा रहा है, इसके साथ ही उसे आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है. इससे पहले कुम्भ-2019 में क़रीब दो सौ मीटर की जेटी बनाई गई थी.
साल 2019 में प्रधानमंत्री के पूजा अर्चना के लिए बनाई गई जेटी का कुछ हिस्सा ठोस जमीन पर था. इस बार जेटी के सभी पिलर पानी में है. इस तरह की जेटी का पानी के तेज बहाव में बहने का खतरा बना रहता है, इसलिए सिंचाई विभाग को इसकी निगरानी के लिए भी लगाया गया है.
महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही ताकि इस बार के महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को देख श्रद्धालु भी हैरान रह जाए. इस बार के महाकुंभ श्रद्धालुओं के हर हित को ध्यान में रखा जा रहा है सुरक्षा से लेकर उनकी हर एक सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाने के लिए इस बार एआई का सहारा लिया है, ताकि महाकुंभ की सुरक्षा एक अवैध किले के तौर हो!
संगम पर बनाई गईं 12 स्पेशल यूनिटें
संगम स्नान के दौरान देश-विदेश से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए. इसके लिहाज से संगम पर 12 स्पेशल यूनिटें बनाई जा रही हैं. इन यूनिटों की लंबाई 25 मीटर और 6 मीटर चौड़ाई होगी. इस यूनिट में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी, जिससे स्नान आदि के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या महिलाओं को न हो.
सभी वर्गों का महाकुंभ में रहेगा विशेष ख्याल
महिलाओं बच्चों बुजुर्ग-युवाओं सभी वर्गों का इस बार महाकुंभ में विशेष ख्याल रखा जा रहा है. क्योंकि सरकार हर वर्ग के लिए विशेष इंतजाम कर रही है और खास तौर से साधु संतों और श्रद्धालुओं के लिए तो योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही.
'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल को अखिलेश यादव ने बताया षड्यंत्र, कहा- 'ये जनमत का अपमान'