Maha Kumbh 2025 News: संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए अभी से देश भर से साधु संतों का पहुंचना शुरू हो गया है. महाकुंभ में आने वाले कई साधु संत अपने अनोखे अंदाज और कड़ी तपस्या के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन्हीं में एक महाकाल गिरी बाबा का नाम भी शामिल हैं. जो पिछले कई सालों से एक हाथ ऊपर उठाकर तपस्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो संपूर्ण धरती के कल्याण के लिए ये तपस्या कर रहे हैं. अब उनका शरीर मरे मुर्दे के समान है. 


महाकुंभ के अलग-अलग रंगों को आप तक पहुंचाने में जुटी एबीपी न्यूज़ की टीम ने इन बाबा से मुलाकात की तो उन्होंने जो बताया वो जानकर हम भी हैरान रह गए. महाकाल गिरी बाबा ने पिछले नौ सालों से अपना बायां हाथ ऊपर की उठा रखा है. जिसके बाद उसे कभी नीचे नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनका हाथ नीचे नहीं टिकता है. वो इस हाथ से कोई काम नहीं करते हैं. 


नौ साल से ऊपर उठाया हुआ है हाथ
महाकुंभ में धुनि जमाए बैठे बाबा ने बताया कि सालों से चली आ रही तपस्या की वजह से उनके हाथ के नाखून भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि तपस्या में नाखूनों को नहीं काटा जाता है. उनकी जटाएं भी बढ़ गईं हैं. हमारा शरीर मरे मुर्दे के समान हैं. हम इस भूमि के उद्धार के लिए तपस्या कर रहे हैं. धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने शरीर का त्याग कर दिया है. वो अपनी साधना भक्ति में ही लगे रहते हैं.  


बाबा की इस साधना की वजह से कई लोग उन्हें हठयोगी कहते हैं तो कोई उन्हें हाथवाले बाबा या नाखून बाबा कहकर बुलाते हैं. उन्होंने बताया कि अब उन्हें इसी तरह रहने की आदत हो गई है. अगर वो कहीं आते-जाते हैं तो भी इसी तरह रहते हैं. वो बहुत कम ही गाड़ी में चलते हैं एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पैदल ही यात्रा करते हैं. 


कम उम्र में ही ले लिया था संन्यास
महाकाल गिरी बाबा ने बताया कि बहुत कम उम्र में ही उन्होंने संन्यासी जीवन में प्रवेश कर लिया था, जिसके बाद से वो धर्म की रक्षा के लिए तपस्या कर रहे हैं. बाबा ने कहा कि उन्होंने अपने हाथों में भगवान शिव की पिंडी को लिया हुआ है. उनके हाथ में शिवलिंग का वास है. इसलिए वो अपने हाथ को ऊपर ही टिकाए रहते हैं. उनके इस अनोखे तप को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. बाबा ने कहा कि जीवन की अंतिम सांस तक वो ऐसे ही तपस्या करते रहेंगे.


महाकुंभ से यूपी सरकार होगी मालामाल! CM योगी ने बता दिया सरकारी खजाने में कितनी होगी कमाई